किच्छा… #कोरोना : किच्छा में बने दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन

रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में 15 दिन के भीतर तीसरा कोरोना संक्रमित (#corona_infected) मिला है। युवक के निवास क्षेत्र को प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन (#micro_containment_zone) में तब्दील कर दिया है।

हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : दीपक रावत कमिश्नर बनकर कुमाऊं में वापस लौटे

इससे पूर्व बंडिया भट्टा में दिल्ली से लौटा एक दंपति कोरोना पॉजिटिव ( #corona_positive) निकला था। इसके बाद किच्छा में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार आवास विकास क्षेत्र वार्ड नौ निवासी एक युवक ने तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना जांच करायी थी।

हल्द्वानी… #कामयाबी : कार से जेवर चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : कोर्ट के आदेश पर कब्रिस्तान से निकाला महिला का शव

रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। जानकारी पर प्रशासन ने वार्ड के एक हिस्से को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में चार परिवार रखे गये हैं। अधिकारियों के अनुसार 15 दिसंबर तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर यहां पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : डोईवाला- कुआंवाला मार्ग पर तीन वाहन टकराए, महिला व बच्चे सहित तीन लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *