हिमाचल न्यूज : पहली ही बारिश में ढेर हो गया मीट मार्केट के नाले पर बन डंगा, घुमारवीं नगर परिषद की कार्यशैली पर उठे सवाल

बिलासपुर। जिला के घुमारवीं नगर परिषद के तहत मीट मार्केट से गुजरने वाले गंदे नाले में अभी ग्यारह महीने पहले लगाए गया डंगा पहली ही बारिश में ढह गया। जिससे लोगों के घरों को खतरा बढ़ गया है। नगर परिषद के द्वारा यह डंगा कुछ समय पहले ही बनाया गया था जो पहली ही बारिश में नाले में जा गिरा। जिससे वहां से गुजरने वाला अब नगर परिषद की कार्यशैली पर अंगुली उठा रहा है। मीट मार्केट से गुजरने वाले इस नाले मे कुछ समय पूर्व दोनों तरफ डंगे लगाएं गए थे ,पर बुधवार दिन व रात को हुई भारी बारिश यह डंगा गिर गया है। जिससे जगतपाल शर्मा का प्लॉट व ओमप्रकाश के मकान को खतरा बढ़ गया है। बेशक इससे पूर्व भी 70 मीटर दोनों तरफ डंगे और बीच में कंकरीट डाली गई है जो ठीक है।
लोगों को दुर्गंध से निजात दिलवाने के लिए नगर परिषद नाले के दोनों तरफ डंगे लगा रही हैं,पर जिस तरफ यह डंगा गिरा हुआ है उस ओर एक तरफ ही डंगा लगाया गया है और बीच में कंकरीट भी नहीं डाली गई है। जिससे नगर परिषद के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है ।
नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि पूर्व नगर परिषद के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अगर कार्यों को सही तरीक़े से करवाया होता तो आज कुछ समय बाद ही डंगे गिरने शुरू नहीं होते ।यह जो डंगे गिर रहे हैं इनकी विभागीय जांच करवाई जाएगी,जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा : रणधीर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *