बागेश्वर : अपने ही जिले की स्पष्ट जानकारी देने में विफल हो रहा सूचना विभाग

बागेश्वर। कोरोना काल में भी सूचना विभाग स्पष्ट जानकारी देने में सफल साबित नहीं हो रहा है। सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में मीडिया कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूर्व में विभाग ने कोविड से मरने वालों की संख्या गलत प्रसारित की थी। इधर शनिवार को कठायतबाड़ा में कंटेनमेंट जोन बनाने के समाचार में भी विभाग ने अस्पष्ट जानकारियां दी हैं।

विभाग ने लिखा है कि प्रभावित क्षेत्र के 16 परिवार के 66 सदस्य हैं जिसमें पांच सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए जिन्हें होम आइसोलेट किया है तथा चार को रेफर किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि पांच सदस्य से चार को रेफर किया या फिर यह चार अन्य लोग हैं। वहीं विज्ञप्ति में लिखा है कि क्षेत्र में कुल 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभाग द्वारा जारी यह विज्ञप्ति आपस में ही विरोधाभास दिख रहा है जिसका कारण है कि सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में इसे स्पष्ट नहीं किया है। सूचना विभाग ही यदि स्पष्ट व साफ जानकारी नहीं देगा तो इससे कोविड काल में अफवाह फैलने का जिम्मेदार किसे
माना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *