हिमाचल…हादसा: गहरी खाई में गिरी जीप, गर्भवती महिला समेत पांच की मौत

चौपाल(रोहड़ू)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में एक जीप बर्फ में फिसलने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। सोमवार देर शाम यह हादसा उस समय हुआ जब जीप में सवार लोग गुम्मा से नौरा बौरा जा रहे थे।

उत्तराखंड… कोरोना : मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने लगाया प्रतिबंध

इसी बीच बागी के समीप खलाणी मोर्ड पर बर्फ में फिसलने से गाड़ी करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। देर शाम हुए हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाव अभियान को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। बागी के समीप खलाणी मोड़ पर अचानक गाड़ी पर बर्फ पर फिसल गई। इससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खड्ड में जा गिरी।

रूद्रपुर…माहौल शांत : इंटरनेट सेवा बहाली के आदेश, जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था बहाली के बाद लिया निर्णय

मृतकों की पहचान प्रिया( 5) पुत्री भगतराम, निखिल पुत्र(16) झूशु राम, मुकेश पुत्र सीताराम(26 ) निवासी ग्राम नौरा कुपवीं और रमा(30 ) पुत्री किरपाराम निवासी केडग, ग्राम पंचायत बिजमल और रक्षा पत्नी दिलाराम(23) निवासी खद्दर तहसील चौपाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और कुपवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों में एक महिला गर्भवती भी शामिल थी। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान की गई है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
पहाड़ी से खिसकीं चट्टानें, चपेट में आने से युवक की मौत
उधर, रामपुर बुशहर के पुलिस थाना ब्रौ के तहत वजीर बावड़ी-निरमंड मार्ग पर पहाड़ी से खिसकी चट्टानों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल का उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है।पुलिस थाना ब्रौ से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9:50 बजे दोनों युवक वजीर बावड़ी से निरमंड की ओर पैदल जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: NH-5 पर चला प्रशासन का पीला पंजा, सपरून बाय पास पर हटाए अवैध कब्जे

पिथौरागढ़…दुखद : दस दिन से लापता व्यक्ति का क्षत विक्षत शव झाड़ियों में मिला, जंगली जानवर पर शक

इसी दौरान अचानक वजीर बावड़ी के समीप पहुंचे तो पहाड़ी से बड़े पैमाने पर चट्टानें खिसकर दोनों युवकों पर आ गिरीं। हादसे में देवेंद्र कुमार (33) पुत्र बेलू राम, गांव डोबा, डाकघर ब्यूणी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ललित ठाकुर (29), पुत्र सेस राम, गांव तंगूर, डाकघर अरसू, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू घायल हो गया है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि वजीर बावड़ी में चट्टानों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *