हल्द्वानी…ब्रेकिंग : ज्वैलर्स के हमलावरों की किच्छा में पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश घायल, पुलिस ने दबोचा, शेष फरार

हल्द्वानी। मंगलवार की रात्रि हल्द्वानी के कुमाउं ज्वेलर्स के बेटे पर गोली चलाने वाले बदमाशों की किच्छा में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। खेत में चली कई राउंड फायरिंग के बाद एक बदमाश को गोली लगी है और बाकी वहां से भागने में सफल हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करके चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पूरा मामला किच्छा के बरी गांव का है। वे यहां एक ढाबे के मालिक के यहां छिपे थे।


जहाँ बरी गांव में बदमाशों के छुपे होने की खबर के बाद पुलिस वहां पहुंची नैनीताल पुलिस के साथ सितारगंज सर्किल की पुलिस भी दल बल के साथ आरोपियों को घेरने के लिए पहुंच गई। घिरे होने की भनक पाते आरोपी गन्ने के खेत में छुप गए।


जहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने का समाचार है की अन्य के यूपी से सटे इलाकों में भागे जाने की सूचना है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है।


पकड़े गए आरोपी का नाम गुरजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह है। गुरजीत बेरिया दौलत बाजपुर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जबकि अन्य आरोपियों के पीलीभीत और बरेली की ओर भागे जाने की सूचना भी मिली है। पुलिस ने गोलीबारी में घायल आरोपी को सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है। रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में आरोपी का उपचार चल रहा है

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : दादी के साथ घास काटने गए भाई-बहन गौला नदी में डूबे, बहन का शव मिला, भाई लापता


एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि एक ढाबे के पीछे के 5 एकड़ के गन्ने के खेत में बदमाशों के छुपे होने की जानकारी मिली तो सितारगंज सर्किल की पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन में हथियारबंद पुलिस सिपाहियों को बुला लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : सिल्कयारा सुरंग के पास खाई में गिरी शॉटक्रिट मशीन, पिथौरागढ़ के युवक की मौत

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि अन्य बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। बारी गांव के लोगों ने भी गोली चलने आवाज की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग…अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, कुल 63 नामांकन दाखिल, कल होगी जांच

इस घटना के बाद डीजीपी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंचे। जिस ढाबे के पीछे यह बदमाश छुपे हुए थे उसके मालिक के बारे में भी एक बड़ी खबर आ रही है। वह कई मामलों में जेल जा चुका है आरोपियों को पनाह देने के आरोप में उस पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *