पिथौरागढ़ नगर व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव ने की आत्महत्या,पांच पेज के सुसाइड नोट में लिखा यह…

पिथौरागढ़। जिंदगी से तंग आकर नगर व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे व्यापारियों में शोक की लहर है। संयुक्त सचिव के एकाएक निधन से आहत व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।

बरामद सोसाइड नोट में उन्होंने स्वयं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी, ऑनलाइन बाजार पर भी सवाल उठाए हैं। संयुक्त सचिव हरिओम धामी (40) पुत्र किशन सिंह ने बीती रात नगर के गांधी चौक के समीप स्थित व्यापार भवन पहुंचकर जहरीला पदार्थ गटक लिया।

आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आनन-फानन में धामी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। धामी ने पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी व्यापार भवन में छोड़ा है। जिसमें उन्होंने जिंदगी से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर व्यापार मंडल ने शोक में बाजार बंद रखी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *