बागेश्वर न्यूज : कांडा के सौखोला में खड़िया खदान ने ग्रामीण की जमीन कब्जाई, पीड़ित पहुंचा एसडीएम दरबार, जांच के निर्देश

बागेश्वर। कांडा के सौखोला गांव निवासी एक व्यक्ति ने एक खड़िया खदान प्रबंधन पर उसकी इजाजत के बिना उसकी जमीन पर उप खनिज के ढेर लगाने की शिकायत की है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार को और उन्होंने पटवारी को पूरे प्रकरण की आख्या पेश करने के निर्देश दिए हैं।


सौखोला निवासी शेर सिंह नगरकोटी ने एसडीएम कांडा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी डेढ नाली जमीन के पास ही सोप स्टोन नामक खदान संचालित होती है। यहां उसके तीन खेत हैं। पिछले कुछ समय से उसकी जमीन पर खदान से निकलने वाला उप खनिज जमा किया जा रहा है। उसका कहना है कि उससे आज तक खदान की ओर से इस संबंध में कोई बात नहीं की गई। न ही उससे खेत के उपयोग करने के लिए कोई एनओसी ली गई है।शिकायत में कहा गया है कि खदान प्रबंधन ने अलकन्या से लोहारखेत को जाने वाला सार्वजनिक रास्ता था जिसे खदान ने ध्वस्त कर दिया है। नगरकोटी ने खदन से उसकी जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है।
एसडीएम ने इस मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार को लिखा है और उन्होंने पटवारी से प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *