लो कल्लो बात…#लालकुआं : कहीं सड़क नहीं तो यहां आरसीसी सड़क को तोड़कर बिछाई जा रही टाइल्स, भड़के लोगों ने नगर पंचायत की ईओ का किया घेराव

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं में कई वार्डों मे सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों की लागत से बनी हुई रोड को तोड़ कर नई रोड को बनायी जा रहा है, जिसको लेकर आज अम्बेडकर नगर वार्ड नं.एक में बनी बिल्कुल ठीक आरसीसी सड़क को तोड़कर बनाने पर टाईल्स सड़क बनाने पर वार्ड वासी आक्रोशित हो गये।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा। यहां समाजसेवी मुकेश कुमार और भाजपा महिला मोर्चा कि मंडल अध्यक्ष ममता चौहान के संयुक्त नेतृत्व में आज दर्जनों अम्बेडकर नगर वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया ।

खबरदार…#बागेश्वर : सुधर जाएं जींस व टीशर्ट पहन कर कार्यालय आने वाले अधिकारी, डीएम ने फार्मल ड्रेस में आफिस आने का जारी किया फरमान


वहीं ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में निर्माणाधीन बिल्कुल ठीक आरसीसी सड़क को तोड़कर टाईल्स सड़क निर्माण किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा सड़क निर्माण में सरकारी पैसो का दुरूपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : खेत में सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत, पड़ोसी खेत मालिक पर गैरइरादातन हत्या का केस
ईओ को ज्ञापन सौंपते वार्डवासी

आरोप…#हल्द्वानी: घोषणा पर घोषणा करके लोगों को धोखा देने की भाजपाई नीति को आगे बढ़ा रहे पुष्कर धामी : सुमित

उन्होंने कहा कि जब सड़क ठीक है तो उसे क्यों तोड़ा जा रहा है। सड़क पैसा किसी अन्य विकास कार्य में लगाया जाये, जिससे पैसो का दूरूपयोग ना हो सके। उन्होंने कहा कि आगर प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : कोर्ट के आदेश पर कब्रिस्तान से निकाला महिला का शव

दलबदल…देहरादून : भाजपा के हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार


ज्ञापन देने वालों में पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी, दीपू नयाल, जावेद अली, अमीत कुमार, दीपक कुमार, प्रेमा देवी, लाजवंती देवी, कान्ता देवी, अकिंत वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नाम वापसी : गढ़वाल से 13 और अल्मोड़ा से 8 प्रत्याशी मैदान में

ब्रेकिंग…देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल मौर्य का इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *