सुप्रभात, आज का पंचांग और सुनिए सूर्य देव और भगवान श्री कृष्ण के भजन सुनकर बनाएं अपने दिन को शुभ

6 जून 2021, दिन रविवार, को एकादशी 07:36:00 तदोपरांत द्वादशी है। एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं। रविवार को भगवान सूर्य को तांबे के बर्तन में लाल चंदन गुण और लाल पुष्प को डालकर अर्घ्य देना चाहिए। रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पानी या घी खाकर निकलें। एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
सूर्योदयः- प्रातः 05:15:55, सूर्यास्तः- सायं 06:45:09, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943
आयनः- उत्तरायण, ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु, मासः- ज्येष्ठ माह, पक्षः- कृष्ण पक्ष, तिथिः- एकादशी 07:36:00 तदोपरांत द्वादशी
तिथि स्वामीः- एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं। नक्षत्रः- अश्विनि 03:48:00तक तदोपरान्त भरणी नक्षत्र, नक्षत्र स्वामीः- अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं।
योगः- शोभन 04:33:00 तक तदोपरान्त अतिगंड, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 03:48:00 P.M से 05:33:00 P.M बजे तक। राहुकालः- राहुकाल 05:32:00 P.M से 07:16:00 P.M बजे तक।

सूर्य भगवान की वंदना से पाए सूर्य जैसा शौर्य

भगवान श्री कृष्ण की वंदना से भी शुभ होगा आपका दिन

आज का इतिहास

यह भी पढ़ें 👉  25 मार्च 2024, सोमवार, आज का राशिफल

1520 – फ्रांस और इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड संधि पर हस्ताक्षर किए।
1674 – शिवाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक हुआ साथ ही उन्होंने छत्रपति की उपाधि ग्रहण की।
1727 – पहला बॉक्सिंग टाइटल लंदन में हुआ जहां जेम्स फिग ने नेड सटन को मात दी।
1752 – भयंकर आग लगने के कारण मोस्को में करीब 18,000 घर जलकर राख हो गए।
1808 – नेपोलियन के भाई जोसफ को स्पेन का राजा बनाया गया।
1831 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दूसरा राष्ट्रीय अश्वेत सम्मेलन संपन्न हुआ।
1882 – न्यूयॉर्क के हेनरी डब्ल्यू सिले ने इलेक्ट्रिक आयरन का पेटेंट लिया।
1916 – अमेरिका के ईस्ट क्लीवलैंड में महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया गया।
1919 – फिनलैंड ने बोलशेविक के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1919- प्रिकमर्ग गणराज्य पर हंगरी की लाल सेना का आक्रमण।
1926 – मिस्र में एडली पाशा के नेतृत्व में सरकार बनी।
1936 – एविएशन गैसोलिन का पहली बार वाणिज्यिक तौर पर उत्पादन शुरू हुआ।
1944 – नाजी सेना के फायरिंग दस्ते ने 96 कैदियों को मार डाला।
1944 – अलास्का एयरलाइंस का संचालन शुुरु हुआ।
1966 – अमरीका के मिसिसिपी विश्वविद्यालय में रंगभेद के ख़िलाफ आवाज़ उठाने वाले पहले अश्वेत मानवाधिकार कार्यकर्ता, जेम्स मेरिडिथ पर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं।
1967 – इजरायली सेना ने गाजा पर कब्जा किया।
1972 – अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम के हेफाेंग पर बमबारी की, जिसमें हजारों लोग मारे गए।
1975 – दक्षिणी वियतनाम में अस्थाई क्रांतिकारी सरकार का गठन किया गया।
1981 – बिहार की बागमती नदी में एक ट्रेन गिर गई जिससे उसमें सवार 1000 लोगों में से क़रीब 800 की मौत हो गई।
1984 – ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान खलिस्तान आंदोलन के नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले की मृत्यु।
1994 – वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एजबेस्टन में वारविकशायर के खिलाफ मैच में प्रथम श्रेणी इतिहास की सर्वाधिक 501 रन की पारी खेली।
1995 – पाकिस्तान में बाल अपराधियों को कोड़े मारने अथवा उनकी फांसी की सजा को प्रतिबंधित कर दिया गया।
1997 – बैंकाक में भारत, बांग्लादेश श्रीलंका एवं थाईलैंड ने बिस्टेक नामक आर्थिक सहयोग समूह का गठन किया।
1999 – को भारतीय टेनिस जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति ने ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : यूरो किड्स प्ले स्कूल में नन्हे -मुन्नों ने मनाई ​हर्बल होली, खूब झूमे

आज के दिन जन्मे व्यक्ति
1884 – शौक़ बहराइची – भारतीय उर्दू शायर
1930 – सुनील दत्त – हिन्दी फिल्म अभिनेता
1955 – वेद प्रकाश शर्मा – प्रसिद्ध हिन्दी उपन्यासकार
1956 – ब्योन बोर्ग – स्वीडिश टेनिस खिलाड़ी जिनको महान टेनिस खिलाड़ियों में गिना जाता है
1977 – मैक्स मिरन्यी – बेलारूस के टेनिस खिलाड़ी

यह भी पढ़ें 👉  29 मार्च 2024, शुक्रवार, आज का दिन और आपका राशिफल

निधन
1957— इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के अध्यक्ष रामचंद दत्तात्रेय रानाडे का निधन
1967— सामाजिक कार्याकर्ता कैप्टन अवधेश प्रताप सिंह का निधन
1982 कर्नाटक के 8वें सीएम डी देवराज अर्स का निधन
1984 – जरनैल सिंह भिंडरांवाले : दमदमी टकसाल के प्रमुख, खलिस्तान आंदोलन के नेता
2020 – हमज़ा कोया – पूर्व फुटबॉलर का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *