बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ लो जी अभी ही झुक गया सरयू पर सवा तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल

सुष्मिता थापा
बागेश्वर।
जिला मुुुख्यालय में बागनाथ मन्दिर के समीप सरयू नदी में निर्माणाधीन पुल सवालों के घेरे में आ गया है। बनते बनते ही पुल का ढाँचा एक ओर झुकने लगा है। सरयू नदी पर 3.16 करोड़ की लागत से बन रहे के पुल झुकने से कार्यदायी संस्था के कार्यशैली संदिग्ध हो गई है। पुल के हालात देखकर इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पुल बनने से पहले कहीं क्षतिग्रस्त न हो जाए।
सरयू संगम तट पर भगवान शिव की मूर्ति के निकट से सरयू नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है।
सावधान उत्तराखंड : 25 से 27 जून तक झमाझम बारिश की चेतावनी, फिर आ जाएगा मानसून

70 मीटर स्पान का यह पुल नुमाईशखेत के पास विकासभवन रोड पर जाकर मिलता है। उत्तरायणी मेले में नुमाईसखेत मैदान तक जाने के लिए लोगों को सरयू नदी का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका हर साल उत्तरायणी मेले के दौरान नदी पार करने के लिए एक लोहे का अस्थायी पुल तैयार करती है। जिसे मेला समाप्त होने के बाद हटा लिया जाता है। लंबे समय से इस समस्या के समाधान के लिए सरयू बगड़ से नुमाईसखेत तक जाने के लिए एक स्थायी पुल बनाने की मांग की जा रही थी। बागेश्वर विधायक ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनहित में पुल का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा। प्रस्ताव पास होने के उपरांत पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

देखें वीडियो


सत्यमेव जयते विशेष : देश का पहला विक्टोरिया क्रास विजेता, जिसने ब्रिटेन के किंग से मांगी थी ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन, आज पुण्य तिथि पर गर्व से करें उनका स्मरण

कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग पुल बनाने का कार्य कर रही है। संस्था की लापरवाही से पुल तैयार होने से पहले ही एक ओर झुक गया है। वही ईई लोनिवि कैलाश चंद्र ने बताया कि बैरिंग फिट करते समय पुल एक छोर झुक गया है। पुल का मुआयना कर लिया गया है। चैन पुलिंग से झुके हिस्से को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।
सत्यमेव जयते विशेष : क्या आप जानते हैं ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती की रचना किसने की और उनका आज के दिन से क्या संबंध है… अवश्य पढ़ें यह ज्ञानवर्धक जानकारी

यह भी पढ़ें 👉  29 मार्च 2024, शुक्रवार, आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *