नालागढ़ न्यूज: सरकारी जमीन पर कब्जे कर रहा स्थानीय व्यक्ति-सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम बोले-राजस्व व पुलिस से मांगी रिपोर्ट

नालागढ़। नालागढ़ में समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा ने एक स्थानीय व्यक्ति पर सरकारी जमीन व नाले की जमीन पर अवैध कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पहले तत्कालीन एसडीएम द्वारा शिकायत के बाद सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध कब्जे को तुड़वा दिया गया था लेकिन अब उसके बाद इसी आरोपी व्यक्ति द्वारा एक बार फिर सरकारी नाले और सरकारी जमीन पर रातों-रात बिल्डिंग खड़ी कर दी गई है । जब शहर के लोग उन्हें अवैध कब्जा करने से रोकते हैं तो वह लड़ाई झगड़ा करता हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि उनकी और उनके परिवार की ओर से एक शिकायत पहले 1100 सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की गई थी और उसके बाद अब एसडीएम नालागढ़ और डीसी सोलन को लिखित में शिकायत दी गई है।

शिकायत के माध्यम से प्रशासन से मांग उठाई गई है कि इस अवैध कब्जे को रोका जाए और जो व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहा है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि अगर स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा द्वारा कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

इस मामले में जब हमने एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल से बातचीत की तो उनका कहना है कि नालागढ़ शहर के वार्ड नंबर एक के रहने वाले हेमंत शर्मा की ओर से उनके पास शिकायत आई है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर तहसीलदार को आदेश दे दिए गए हैं वहीं इस मामले में थाना प्रभारी नालागढ़ को भी उसी दिन मामले की जांच को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं, दोनों ही अधिकारियों से जाँच के बाद रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *