निरमंड…आंदोलन :24 को दूध बंद—देहात बंद और 7 मार्च को देहात बंद, कमेटी का गठन

निरमंड। हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर आज निरमण्ड में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को दूध बंद, देहात बन्द व 7 मार्च को दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव व क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में हिमाचल दूध उत्पादक संघ के सचिव देवकी नंद विशेष रूप से मौजूद रहे।

शिमला…जयराम की कैबिनेट : हिमाचल में नाईट कर्फ्यू खत्म, समारोहों में पचास प्रतिशत क्षमता के साथ लोग हो सकते हैं शामिल


बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दूध उत्पादकों को ना तो दूध का उचित दाम मिल रहे हैं और ना ही दूध की पेमैंट समय पर मिल रही है। दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे हैं जिससे कि इन परिवारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

नालागढ़…शहीदों को नमन : स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर राइजिंग स्टार कोर की साइकिल यात्रा पहुंची नालागढ़


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूध उत्पादकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही हैं। बजट का भी अभाव है। जिससे कि पेमेंट मिलने का कोई निश्चित समय नहीं है कभी—कभी तो पेमेंट दो माह बाद भी मिल रही है। जिससे कि इन पर दोहरी मार पढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: बिलासपुर में तेज रफ्तार कार खाई में समाई, बुजुर्ग दंपती की मौत, दो घायल

कुल्लू… नदी में गिरने से मासूम की मौत:मणिकरण के टिपरी के पास बच्ची का शव झील से बरामद हुआ


उन्होंने कहा कि दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखा है परंतु प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जिससे कि दूध आज पानी से भी सस्ता बिक रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकसभा क्षेत्र की जनता से प्रकाश जोशी का आह्वान, आप साथ दे तो बदलेंगे लोकसभा के हालात

रामनगर… हे राम : कार्बेट पार्क के सुर्पदुली रेंज में बाघ ने राहगीर को मार डाला, क्षत विक्षत अंग बरामद


उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में मंहगाई लगातार बढ़ रही है जिससे कि खाद्य वस्तुओं के अलावा पशुओं को मिलने वाले पशु आहार,फीड व दवाई के दाम भी बढ़े हैं। जिससे दूध उत्पादन में लागत भी बढ़ रही है।सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानी व पशु पालन घाटे का सौदा बन रहा है।

हल्द्वानी…दल बदल : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र सिंह कोहली रोडू कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल


उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को दूध उत्पादक संघ ने प्रदेश सरकार को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया है जिसमें मुख्य रूप से दूध का दाम 40 रुपये प्रति लीटर दिया जाए,दूध की पेमेंट हर महीने 10 तारीख से पहले दी जाए,पशु आहार पर सब्सिडी दी जाए तथा डिपुओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाए, पशु औषधालयों में खाली पद भरे जायें,मिल्क फेडरेशन के बजट को 50 करोड़ किया जाए,सभी सोसायटी में दूध की गुणवत्ता को मापने के लिए टेस्टिंग मशीन दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: क्रिकेट सेलिब्रिटियों के नाम से नहीं विकास से जीते जाते हैं चुनाव : संदीप सांख्यान

लालकुआं…हिसाब चुकता : कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह साथियों सहित भाजपा ने शामिल


बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, दुर्गा नंद को सचिव,शिक्षा देवी,सुषमा देवी,हितेश,निरत,भुवनेश्वरी,कांशी राम, हेत राम,प्रेम,पुष्पा देवी,सिद्धपाल, रीना कुमारी,रमेश कुमार,राम लाल को सदस्य चुना गया।

बागेश्वर: अपनी ही गाड़ी फंसी कीचड़ भरी सड़क में, तो बोले कांग्रेसी— नोटा को वोट देना

हल्द्वानी…प्रचार : सुमित ने झोंकी ताकत, सुबह व्यापारियों से मिले, पूर्वाहन पहुंचे वार्ड 7 व 10 और शाम को वार्ड 8 पहुंचे

हल्द्वानी…कहिए नेता जी—2 : नगर निगम के लिए घोषित 2 हजार करोड़ को विधायक बनकर अकेले हल्द्वानी में कैसे लगा सकते हैं रौतेला जी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *