#कुमाऊं… दुर्भाग्य : नवजात को स्तनपान करा रही थी मां, सांस की नली में चला गया दूध, बच्चे की मौत

पिथौरागढ़। यहां के जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशु की श्वास नली में दूध जा फंसने के कारण मौत हो गई। बच्चे का जन्म कल ही हुआ था।


मिली जानकारी के अनुसार विण क्षेत्र के जाखनी गांव निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा के कारण चिकित्यालय में लाया गया था। दोपहर के समय महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। इसके बाद मां और बच्चे को एक साथ रख दिया गया।

#अल्मोड़ा… रिश्तों के दुश्मन : सरकारी चिकित्सालय की डाक्टर ने पति, ससुर व सास पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी मामला

कुछ देर में मां बच्चे को स्तनपान करा रही थी कि उसकी सांस की नली में दूध चला गया और उसकी सांसे रूकने लगीं। आनन फानन में चिकित्सक को इसकी जानकारी दी गई।

#हल्द्वानी…रणनीति : …तो यह है हल्द्वानी के लिए भाजपा का ‘तुरूप का पत्ता’, खुद ही आ गए सामने!

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

डा. जेएस नबियाल ने बताया कि बच्चे की सांस की नली में दूध जाने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्होंने सांस की नली से दूध बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन असफल साबित हुए और बच्चे ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: महिला रामलीला मंचन तारीख़ में हुआ बदलाव

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *