नालागढ़…कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक लखविंदर राणा का नालागढ़ में जोरदार स्वागत

नालागढ़। भाजपा में शामिल होने के बाद नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा पहली बार नालागढ़ पहुंचे। नालागढ़ पहुचने पर लखविंदर सिंह राणा के समर्थकों व पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य के नेतृत्व में उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।


इस मौके पर विधायक लखविंदर सिंह राणा पत्रकारों से भी रूबरू हुए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद वह भतीजावाद होने के चलते और मान सम्मान ना मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस को छोड़ भाजपा ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी भाजपा में कार्यकर्ता के रूप में और जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने भाजपा में वापसी की है और भाजपा द्वारा उन्हें मान सम्मान भी दिया जा रहा है ।


और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक ही परिवार के लोगों का कब्जा है उन्होंने कहा कि दिल्ली में गांधी परिवार का और हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र परिवार का कब्जा है और उनके द्वारा किसी अन्य कार्यकर्ता व कांग्रेसी नेता को आगे आने नहीं दिया जाता जिसके चलते कार्यकर्ता अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं और सालों तक कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के बाद भी वह उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते जहां के वह हकदार होते हैं इसी के चलते वह काफी समय से नाराज चल रहे थे और अब उन्होंने खुलकर कांग्रेस पार्टी का विरोध किया और भाजपा में शामिल हुए हैं ।


साथ ही उन्होंने नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी से पिछली बार बागी होकर चुनाव लड़ने वाले बाबा हरदीप सिंह पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि बाबा हरदीप सिंह परमाणु के रहने वाले हैं और वह अपराधिक छवि के व्यक्ति हैं उनके ऊपर हरियाणा में कई प्रकार के आपराधिक मामले चल रहे हैं उन्होंने बाबा हरदीप सिंह को यहां तक कह डाला कि वह कई- कई महीने जेलों में रहते हैं और फैक्ट्रियों और रेहड़ी फड़ी वालों से भी फिरौती मांगते हैं ।
साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक नेता पर हमला करते हुए कहा कि वह दूसरे क्षेत्र में जब अपने पद पर तैनात थे तब तो वहां पर कुछ कर नहीं पाए और अब वह आम आदमी पार्टी की टोपी लगाकर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घरों में घूम रहे हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग इतने बुद्धिजीवी है कि वह बाहरी राज्य व बाहरी क्षेत्र के लोगों को कभी भी सत्ता में आने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि यह बाहर से आने वाले नेता जो अपने आप को बड़े समाजसेवी बनकर दिखा रहे हैं उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में साफ पता लग जाएगा कि नालागढ़ क्षेत्र के लोग कैसे हैं।


साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रथ यात्रा निकाली लेकिन रथ यात्रा को पार्टी के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष को छूने तक रथ को नहीं दिया गया। जिसके चलते पार्टी के अध्यक्ष द्वारा कुछ ही दिनों बाद अस्तीफा दे दिया गया उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीते हुए मात्र 3 माह ही हुए थे और वह रीड की हड्डी कही जाने वाली सीट संसदीय क्षेत्र संगरूर की सीट को ही हार गए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई भी किसी भी प्रकार का कोई वजूद नहीं है उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की जयराम सरकार द्वारा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और पंजाब की तरह अब हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी का सफाया निश्चित है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वरना होंगे परेशान, शहर में आज VIP मूवमेंट


इस मौके पर लखविंदर सिंह राणा ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले उनके कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद जताया है और कहा है कि जो मान सम्मान उन्हें कांग्रेस पार्टी में रहते हुए दिया गया था वैसे ही उन्हें भाजपा में भी उसी तरह सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: कुछ बूथों पर पड़े छह तो कहीं 11 लोगों ने ही किया मतदान, तीन बजे तक 45.62% वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *