धर्म : आ गये मां के नवरात्र, इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही देवी भगवती

पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन रहेंगे। 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्र का परायण 22 अप्रैल को होगा। इस बार नवरात्र पर अमृत सिद्धि योग बन रहा है। हर वर्ष जब भी नवरात्र आते हैं, मां दुर्गा विभिन्न वाहन पर सवार होकर आती हैं। 13 अप्रैल से शुरू चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी।
साथ ही मां दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की आराधना भी शुरू हो गई। शहर में नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलश स्थापना के दिन देवी किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी लोक की ओर आ रही हैं, यह सबसे महत्वपूर्ण होता है। वैसे तो मां दुर्गा का वाहन शेर है, लेकिन हर वर्ष नवरात्र के समय तिथि के मुताबिक मां अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती पर आती हैं।
13 अप्रैल- मां शैल पुत्री की पूजा और घटस्थापना, 14 अप्रैल- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
15 अप्रैल- मां चंद्रघंटा पूजा, 16 अप्रैल- मां कुष्मांडा पूजा, 17 अप्रैल- मां स्कंदमाता पूजा, 18 अप्रैल- मां कात्यायनी पूजा, 19 अप्रैल- मां कालरात्रि पूजा, 20 अप्रैल- मां महागौरी (अष्टमी)
21 अप्रैल- मां सिद्धिदात्री (नवमी), 22 अप्रैल -नवरात्रि परायण (दशमी)

हमारी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दिये गए लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए  पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *