बागेश्वर… #दुर्भाग्य : सांसद टम्टा ने गोद लिया था मजकोट गांव, तस्वीर नहीं बदली तो ग्रामीण बैठ गए धरने पर

बागेश्वर । ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने का ख्वाब देख रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को उनके अपने ही सिपाहसालार तोड़ रहे हैं। मामला है बागेश्वर का दूरस्थ गांव मजकोट का। यह गांव स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री के आहृवान पर गोद लिया था लेकिन आज दो साल बाद न तो गांव की सूरत ही बदल सकी है और न ही किस्मत। हारकर मजकोट के ग्रामीण इन दिनों तहसील मुख्यालय गरूण के परिसर में अपने गांव में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धरने पर जा बैठे हैं।

रुद्रपुर… #चोरी: शिक्षक का परिवार गया शादी में, पीछे से माल साफ


मजकोट को सांसद अजय टम्टा ने गोद तो ले लिया लेकिन इसके बाद वे गांव को भूल सा गए।
यह गांव कागज में सांसद आदर्श ग्राम तो है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की फेहरिस्त यहां कम होने का नाम ही नहीं ले रही।

मजकोट गांव का शानदार नजारा

भीमताल… #नेक कार्य : गरीब तबके के लोगों को वितरित किए रजाई—कंबल


सांसद के गोद लिये गांव मजकोट के लोग बु​नियादी सुविधाओं के लिये अनिश्चितकालीन धरने पर जा बैठे हैं। गांव के ग्रामीण आनंद पुरी, मान गिरी, पूरन गिरी, कैलाश गिरी, लक्ष्मण गिरी, वीरेंद्र गिरी, मोहनी गिरी बताते हैं कि उनके गांव को सांसद ने गोद ले रखा है, लेकिन गांव आज भी विकास की दौड़ में सबसे पीछे है। विभाग और ठेकेदार की लड़ाई में गांव तक सड़क नहीं पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
मजकोट गांव के ग्रामीण गरूण तहसील में धरने पर बैठे हुए

विकासनगर… #जल युद्ध: सिंचाई के पानी को लेकर आनंद की हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार

वे कई बार विभाग, शासन तथा प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। आज भी उन्हें गैस सिलेंडर लाने में दो सौ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। मरीजों और प्रसव पीड़िताओं को लाना हमेशा चुनौती भरा बना रहता है। गांव पहले ही पलायन का दंश झेल रहा है। जंगली जानवरों से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। इसके लिए भी सरकार कुछ नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पेयजल संकट वाले इलाकों में बंटवाया पानी, 13 दिन से लोग पेयजल संकट झेल रहे
मजकोट गांव के ग्रामीण गरूण तहसील में धरने पर बैठे हुए

ऋषिकेश… #शिकंजा: 5.10 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार


ग्रामीणों को दावा है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है इसके बावजूद भाजपा के ही सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव के हालात नहीं बदल सके हैं तो आसानी से समझा जा सकता है कि बाकी प्रदेश की हालत क्या होगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा का चुनाव प्रचार चरम सीमा पर कार्यकर्ताओं की टोली लगातार घर-घर जाकर अजय टम्टा के समर्थन में कर रहे हैं वोट की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *