नालागढ़…बिग ब्रेकिंग: झीड़ा में एक दर्जन से ज्यादा घरों में लगी भीषण आग,50 लाख का हुआ नुकसान

नालागढ़ (सर्बजीत सिंह भागी )।प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत झीड़ा गांव में दर्जनों घरों में भीषण आग का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि जैसे ही करीबन 11:00 बजे लोग अपने अपने घरों व झुग्गियों में काम कर रहे थे तो अचानक एक तरफ से अचानक आग लग गई और एक दर्जन से ज्यादा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

पहले तो ग्रामीणों द्वारा खुद ही आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आप का विराट रूप धारण होता देख दमकल विभाग की टीम नालागढ़ को सूचित किया गया, दमकल विभाग नालागढ़ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने पानी की टंकियों द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग लगने के कारण कई मवेशी बकरियों व मुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियों व मकान आग की चपेट में आने के कारण जलकर खाक हो गए हैं इस अग्निकांड में किसी इंसान को तो कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई मवेशी इस अग्निकांड में आग की भेंट चढ़ गए हैं और और पीड़ित परिवारों को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं और इस अग्निकांड में हुए नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि जैसे आग लगने की सूचना उन्हें मिली वह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगी हुई है और कुछ मवेशी पशुओं की भी आग लगने के कारण मौत हो गई है उन्होंने कहा कि लोगों के मुताबिक करीबन 50 लाख का नुकसान हुआ है और हुए नुकसान का प्रशासनिक अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं और उसके बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद प्रशासन की ओर से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: NH-5 पर चला प्रशासन का पीला पंजा, सपरून बाय पास पर हटाए अवैध कब्जे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *