नालागढ़ ब्रेकिंग : कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम को एसडीएम ने बुलाई बैठक

नालागढ़। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे से बचाव के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर नालागढ़ उपमंडल में कोरोना टीकाकरण अभियान के सुदृढ़ीकरण तथा सुधार प्रक्रिया बारे में विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम नालागढ़ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की रोकथाम तथा भविष्य की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में गुणात्मक सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि टीकाकरण के अलावा कोविड-19 से संबंधित जांच तथा संक्रमित व्यक्तियों का तुरंत उपचार आरंभ करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हिमाचल ब्रेकिंग : धर्मशाला के भाजपा विधायक पत्नी से करते हैं मारपीट, रद्द हो विधानसभा की सदस्यता — जैनब चंदेल
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में ट्रक तथा अन्य वाहन चालकों के टीकाकरण तथा कोविड-19 से संबंधित जांच के लिए विशेष प्रयास किए जाएं ताकि जरूरी सेवाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए अभी से प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने इलाका निवासियों से अपील की कि वे अपने रोजमर्रा जीवन में न केवल स्वयं कोरोना महामारी से बचाव के अनुकूल व्यवहार अपनाएं बल्कि अपने बच्चों को भी इसके लिए शिक्षक व प्रेरित करें।
हिमाचल ब्रेकिंग : ज्वालामुखी के मौजगिरी तालाब में डूबने से युवक की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा, मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि इलाका निवासी महामारी की रोकथाम के विषय में समय-समय पर सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी अवश्य आई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अभी भी केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं तथा बाहर जाने पर मास्क का उपयोग, व्यक्तिगत दूरी तथा हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए जिन पर विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सब्जी मंडी सोलन : उतार चढ़ाव जारी, मटर दो, शिमला मिर्च पांच रुपये टूटी,फूल गोभी और बीन दस रुपये उछली, आलू-प्याज भी मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *