नालागढ़… गुंडागर्दी:रेडू में युवक का रास्ता रोककर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला, हमले में पीड़ित गंभीर घायल

नालागढ़ (जेबी सिंह)। नालागढ़ के तहत रेडू में एक युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को करीबन 9:00 बजे के आसपास जब युवक अपनी दुकान को बंद करने के बाद अपने घर की ओर जा रहा था तो जैसे ही वह पानी की टंकी के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही नशे में धुत्त मौजूद दो दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने उसके ऊपर तेजधार हथियारों व रॉडों से हमला कर दिया गया। पीड़ित ने मोके से किसी तरह साथ के घर में घुस कर अपनी जान बचाई।

और पीड़ित ने अपने परिवार वालों को सूचित किया गया और उसके बाद उसे इलाज के लिए नालागढ़ के अस्पताल लाया गया, हमले के बाद से ही सभी आरोपी मौके से फरार है पीड़ित ने गांव के ही दो दर्जन के करीब युवाओं पर तेजधार हथियारों व रॉडों से हमले का आरोप लगाया है घटना के बाद से ही पूरा परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है और पीड़ित परिवार द्वारा कहा गया है कि अगर उनके परिवार के किसी भी सदस्य को जानी नुकसान होता है तो उसके जिम्मेबार आरोपी हमलावर होंगें ।

फिलहाल पूरे पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ जहां सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है वही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की हुई गुहार लगाई जा रही है।

इस बारे में जब हमने पीड़ित के परिवार के सदस्यों से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनका घर ऊपर जाकर है और इसी रास्ते से उनका आना जाना होता है इससे पहले भी कई बार आ आरोपियों द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर हमला किया जा चुका है और अब भी आगे भी उन्हें अपने जान माल के नुकसान होने का आरोपियों से खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: क्रिकेट सेलिब्रिटियों के नाम से नहीं विकास से जीते जाते हैं चुनाव : संदीप सांख्यान

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस के आला अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है ताकि आगे से उनके बच्चों को आरोपी परेशान ना कर सके। पीड़ित परिवार के सदस्यों को आरोपियों द्वारा धमकी भरे फोन करके जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: लोकसभा चुनाव में सर्व कर्मचारी, पेंशनर, श्रमिक बेरोजगार देंगे भाजपा को खुला समर्थन-गोपाल दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *