नालागढ़…हमारी भी सुनो पुकार:आजादी के 75 साल बाद भी पक्के मकानों में रहने का बना हुआ है दर्जनों परिवारों का सपना,सरकारों ने नहीं ली सुध ,विस चुनावों की दे रहे बहिष्कार की धमकी

नालागढ़ (जेबी सिंह)।कहने को तो हमारे देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी हमारे देश के लोग गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर है।

आपको बता दें कि प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ है और यही पर लाखों लोगों को रोजगार मिलता है और प्रदेश सरकार के खाते में भी सबसे ज्यादा टैक्स के रूप में पैसा जमा होता है लेकिन प्रदेश सरकार का रवैया क्षेत्र के लोगों को लेकर गंभीर नहीं है और आलम यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी दर्जनों परिवारों का पक्के मकानों में रहने का आज तक सपना बुना हुआ है।

लोग आज भी जर्जर खस्ताहाल कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं और हर वक्त डर के साए में दर्जनों परिवार जी रहे हैं इन पीड़ित परिवारों को हर समय जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की भी सरकार रही और उसके बाद अब भाजपा की सरकार के भी साढे 4 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज तक ना तो कांग्रेस की किसी सरकार ने इनकी सुध ली और ना ही अब भाजपा की सरकार ने इन गरीब परिवारों की कोई सुध ली है।

आपको बता दें कि पीड़ित परिवारों द्वारा प्रदेश की भाजपा की सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर चुनावों से पहले- पहले उनके मकानों को पक्का नहीं करवाया गया तो वह आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। और चुनावों के समय में निकलने वाले इन सफेदपोश नेताओं को अपने घरों में घुसने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम सुक्खू बोले- सम्मान निधि के लिए वेलफेयर ऑफिस में फॉर्म जमा कर सकती हैं महिलाएं

इस बारे में हमने जब दर्जनों गरीब परिवारों के लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन उनका पक्के मकानों में रहने का आज भी सपना बना हुआ है सालों से वह खस्ताहाल जर्जर कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है और कभी भी यह मकान टूटने का उन्हें खतरा बना हुआ है और कभी भी उन्हें जान-माल और बच्चों को नुकसान हो सकता है उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से जल्द ही अपने मकानों को पक्का उठाने करवाने की जहां मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन दोस्त

वही प्रदेश की भाजपा की सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पहले उनके मकानों को पक्का नहीं करवाया गया तो वह इस विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

आपको बता दें कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए पीएम आवास योजना,सीएम आवास योजना जैसी अनेकों परियोजनाएं चलाई जा रही है लेकिन इन परियोजनाओं का फायदा गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा है और आलम यह है कि आज भी नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों पंचायतों के दर्जनों परिवार कच्चे खस्ता हालत टूटे-फूटे मकानों में रहने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा पर लगाए आरोप, उत्तराखंड से बताया खास रिश्ता

अब इस बार विधानसभा चुनावों को भी मात्र 6 माह का समय बचा हुआ है लेकिन उससे पहले इन दर्जनों गरीब परिवारों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर उनके मकानों को पक्का नहीं करवाया गया तो इन विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।

अब देखना यही होगा कि कब सरकार व प्रशासन जागते हैं और कब इन गरीब परिवारों का पक्के मकानों में रहने का सपना पूरा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *