नालागढ़ न्यूज : नालागढ़ पीजी कालेज भी खुला,प्रिंसिपल व जरूरी स्टाफ के साथ खोला गया कॉलेज, वैक्सीनेशन जारी
नालागढ़। प्रदेश के कॉलेजों के साथ-साथ अब पीजी कॉलेज नालागढ़ को भी खोल दिया गये है। कॉलेज को प्रिंसिपल व जरूरी स्टाफ के साथ खोला गया है। बीते 2 दिनों से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। करीबन 1000 छात्रों एवं उनके परिजनों को कोविड-19 की वैक्सीन लगा दी गई है। कॉलेज के भीतर प्रवेश करने वालों का पहले टेंपरेचर चेक किया जा रहा है और उसके बाद सैनिटाइजर और उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने की हिदायतें देते हुए छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।
इस बारे में बातचीत करते हुए पीजी कॉलेज नालागढ़ की प्रिंसिपल एमएस सुनीता सिंह ने बताया कि सरकारी आदेशों के बाद पीजी कॉलेज नालागढ़ को भी प्रिंसिपल व जरूरी स्टाफ के साथ खोला गया है। उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों में करीबन एक हजार के करीब छात्रों को कोविड 19 वैक्सिन दे दी गई है और 1 तारीख से छात्रों के पेपर शुरू होने वाले हैं। जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बच्चों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी बच्चे का टेंपरेचर या अन्य दिक्कत हुई तो उसे अलग कमरों में बिठाकर पेपर दिलाने के बारे में भी सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का दौर चल रहा है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करके ही बच्चों से पेपर लिए जाएंगे।