नालागढ़… राजनीति: टिकट को लेकर बाबा-राणा आमने-सामने,अगर सर्वे में हुई गड़बड़ी तो भुगतना पड़ेगा कांग्रेस को खामियाजा : बावा

नालागढ़ । नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले व इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह द्वारा अपने निवास स्थान ढाना में एक विशाल कार्यशाला का आयोजन किया गया और कार्यशाला के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सलाह मशवरा किया गया वहीं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़के की दावेदारी की ताल ठोक दी है।

वहीं नालागढ़ कांग्रेस के लिए एक बार फिर आपसी गुटबाजी बड़ी चुनौती उभरकर सामने आ सकती है। एक तरफ नालागढ़ क्षेत्र से मौजूदा विधायक लखविंदर सिंह राणा है तो दूसरी तरफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर पिछली बार चुनाव लड़ने वाले बाबा हरदीप सिंह टिकेट को लेकर आमने सामने आ चुके हैं।

वही कार्यशाला के दौरान जब बाबा हरदीप सिंह के समर्थकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाबा हरदीप सिंह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात उनका साथ देने के लिए तैयार है। हालांकि बाबा हरदीप सिंह नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी दिखा रहे हैं।

आपको बता दें कि इंटक के प्रदेशाध्यक्ष एवं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले बाबा हरदीप सिंह ने इस बार भी आगामी चुनावों से कुछ माह पहले कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अपनी दावेदारी दिखा दी है और अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास स्थान ढाना में एक बैठक की और बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर सलाह की गई और आगामी चुनावों को लेकर एक रणनीति भी तैयार की गई।

इसी के चलते बाबा हरदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले साढे 4 सालों में ना तो पूर्व विधायक विकास करवा सके हैं और ना ही अपनी ही पार्टी के मौजूदा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि लखविंदर सिंह राणा क्षेत्र का विकास करवाने में कामयाब नहीं रहे हैं उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस हाईकमान सर्वे के आधार पर टिकट आवंटित करें और अगर टिकट आवंटित सर्वे में किसी की खिलाफत की गई तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर सात फेरे के बाद दुल्हन पहुंची वोट डालने

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आना है तो उन्हें जीत की ओर बढ़ना चाहिए और अगर जीत दर्ज करनी है तो टिकट सर्वे के आधार पर होना चाहिए ताकि अच्छे व्यक्ति को टिकट दिया जाए जो पार्टी को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत दिला सके।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

आपको बता दें कि बाबा हरदीप सिंह के कार्यकर्ताओं ने मंच के माध्यम से लोगों को बाबा हरदीप सिंह का साथ देने के लिए हाथ खड़े करने के लिए कहा तो जब लोगों से एक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर बाबा हरदीप सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो क्या नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका साथ देगी तो बैठक में मौजूद सभी लोगों ने ऊपर हाथ खड़े करके बाबा हरदीप सिंह को आजाद चुनाव लड़ने के लिए भी साथ देने की बात कही है। और बाद में बाबा हरदीप सिंह खुद मंच पर आते हैं और लोगों को कहते हैँ कि आजाद चुनाव लड़ना उनकी मजबूरी थी लेकिन इस बार सर्वे के आधार पर टिकट किसको देना है यह जनता तय करेंगी, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनता उनके पक्ष में सर्वें रिपोर्ट दिखाएगी और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट कांग्रेस पार्टी से मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म

अब देखना यही होगा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से इस बार मौजूदा विधायक लखविंदर सिंह राणा को टिकट मिलती है या बाबा हरदीप सिंह को टिकट मिलती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि किस नेता की टिकट कटती है और वह बागी होकर किस पार्टी में जाता है या फिर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लेता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *