आन कैमरा चोरी… #नालागढ़ : बघेरी में किरयाना स्टोर में लाखों का सामान ले उड़े चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं दो नकाबपोश चोरी करते हुए

नालागढ़। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक किरयाना स्टोर से चोर लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर गए। घटना वीरवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार किराना स्टोर के मालिक अपने परिवार सहित अपने किसी रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। दो नकाबपोश चोरों द्वारा किरयानास्टोर के अंदर घुसकर स्टोर के अंदर रखा हुआ कैश,ज्वेलरी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए । चोर तो अपनी मस्ती में चोरी करते रहे लेकिन उनको क्या पता था कि शोरूम के अंदर लगी तीसरी आंख में उनकी सारी करतूत कैद हो रही है।


सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो नकाबपोश शोरूम के अंदर घुसते हैं और कैसे टॉर्च लेकर पहले समान को इधर-उधर फेंकते हैं और उसके बाद कैसे गल्ले में रखा कैश निकालते हैं और कैसे ज्वेलरी और अन्य सामान पर हाथ साफ करते हैं ।


इस चोरी की घटना में 2 लाख से ज्यादा का सामान चोरी हुआ है। पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस चौकी जोघों में तहरीर देकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

मोदी का जन्मदिन… #नालागढ़ : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तले पकोड़े, निकाली बेरोजगार रैली

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद


शोरूम के मालिक को घटना का उस समय पता चला जब वह आज सुबह शोरूम में पहुंचा। शोरूम के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर से कैश ज्वेलरी और अन्य सामान गायब था। मामले में शोरूम के मालिक द्वारा पुलिस चौकी जोघों को इस बारे में सूचित किया गया तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: धर्मपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख-पुकार

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *