उत्तराखंड…कोरोना : नए मामले घटे लेकिन मरने वालों की संख्या हुई दोगुनी से ज्यादा, 3064 नए मामले आए सामने, 11 ने दम तोड़ा, देखें अपने जिले का हाल

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के नए केसों के आंकड़े तो पिछले दिनों से कुछ राहत बख्श रहे हैं लेकिन मौतों के मामले में आज चिंताजनक बात सामने आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 3064 नए मामले सामने आए हैं। जबकि जबकि 2985 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है।

चिंताजनक बात यह है कि इसी दौरान अलग अलग जिलों में कुल 11 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। प्रदेश में अब 31280 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अब तक कोरोना से प्रदेश में 7491 लोगों की जान जा चुकी है।


आज देहरादून में 870, उधमसिंह नगर में 529, हरिद्वार में 485, पौड़ी में 306,नैनीताल में 243,चमोली में 169, अल्मोड़ा में 148,उत्तरकाशी में 99, बागेश्वर में 67,टिहरी में 58, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 28 और रूद्रप्रयाग में 25 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


आज देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में 5, एम्स ऋषिकेश में 2,दून मेडिकल कालेज में 1 व सिनर्जी चिकित्सालय देहरादून में 1 मरीज की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : यूरो किड्स प्ले स्कूल में नन्हे -मुन्नों ने मनाई ​हर्बल होली, खूब झूमे

एसटीएच हल्द्वानी में 1 और एचएनबी बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक मरीज ने दम तोड़ा। इस तरह से देहरादून में कोरोना की वजह से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 3572, नैनीताल जिले में 953 व पौड़ी में 322 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : हल्द्वानी में होली के दिन तीन बार होगी पानी की आपूर्ति

उत्तराखंड 17 सीटें : इन सीटों पर कांग्रेस हाईकमान को आ रहा सर्दी में पसीना

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : हरीश रावत के डीएनए में है परिवारवाद: त्रिवेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *