नई दिल्ली… कोरोना : राष्ट्रीय राजधानी में फिर से नाइट कर्फ्यू की नौबत, सरकार कल ले सकती है इस पर कोई निर्णय

नई दिल्ली। कोरोना के लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली अब यलो ग्रीन से यलो स्थिति में आ गई है। हालात ऐसे होते जा रहे हैं कि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने की नौबत आ गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के बनाए ग्रेप नियम के अनुसार येलो स्थिति में आने पर रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाना चाहिए। अब खबर यह है कि सरकार एक-दो दिन में इस पर फैसला ले सकती है।


आंकड़ों के अनुसार, 18 से 25 दिसंबर के बीच राजधानी में 1058 लोग कोरोना संक्रमित मिले और इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को एक हजार सैंपल की जांच में चार संक्रमित भी दर्ज हुए हैं। यह सभी आंकड़े ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप के पहले लेवल तक पहुंचने की शर्तों को पूरा कर रहे हैं। दिल्ली येलो इसलिए भी हुई है कि ग्रेप को चार रंगों में दर्शाया गया है। हर रंग के लिए एक अलग एक्शन प्लान और उसकी शर्तें तय की गई हैं।

चमोली… लो जी : अब जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योर्तिमठ कर आए अपने सीएम साब


18 दिसंबर को दिल्ली में 86 लोग संक्रमित मिले थे। इसी तरह 18 से 25 दिसंबर के बीच दैनिक कोरोना संक्रमण दर 0.13 से बढ़कर 0.43 फीसदी तक पहुंच गई है।

नई दिल्ली… कस लो कमर : अब आ रही है 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर-किशोरियों के लिए वैक्सीन, पीएम के ऐलान के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयार, 3 जनवरी से होगी शुरूआत

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रानीखेत एक्सप्रेस में सीट को लेकर मारपीट, चले जूते-चप्पल, कई घायल


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रेप के पहले लेवल पर दिल्ली पहुंच चुकी है। इसके बारे में विभाग को भी संज्ञान है। इस स्थिति में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाता है। अभी इस पर कोई विचार नहीं लिया गया है। जल्द ही इस बाबत फैसला लिया जाएगा। खबर आ रही है कि सोमवार को दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू पर कोई फैसला ले सकती है। 

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली

https://youtu.be/hTwUoo9obHc

हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे — सुमित

यह भी पढ़ें 👉  यूएस नगर ब्रेकिंग: बस की ट्रक से हुई भिड़ंत, 22 बच्चे घायल

ऐसी सुरीली आवाज जिसे आप बार बार सुनना चाहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *