ब्रेकिंग न्यूज : पंतनगर से पकड़ा गया नकली नोट बनाने वाला हल्द्वानी का नितिन राठौर

टनकपुर। पुलिस ने नकली नोटों के कारोबारी हल्द्वानी के रामपुर रोड निवासी युवक को पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके हवाले से नकली नोट छापने के लिए रखे गए कलर प्रिंटर स्कैन मशीन अैर दस हजार रुपये के नकली नोट भी बरामद हुए हैं। इस मामले में कल ही पुलिस ने टनक पुर के आईटीआई के पास से सितारगंज के एक युवक को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ क बाद ही इस गिरोह का सरगना हल्द्वानी निवासी नितिन राठौर के होने का पता चला था।
ब्रेकिंग न्यूज : रूद्रपुर के अधिकारियों को महाराज की फटकार, देखें दो वीडियो में

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह के अनुसार कल पकड़े गए सितारगंज निवासी मुख्तार से नितिन रौठौर के बारे में पत चला था। इसके बाद पुलिस टीम को हल्द्वानी भेजा गया वहां सूचना मिली कि नितिन सिडकुल पंतनगर में मेट्रोपोलो सिटी की बिल्डिंग डी-2 -4 के क्वाटर नंबर 21 में रह रहा है। पुलिस ने बिल्डिंग में दबिश दी तो 33 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र सीताराम राठौर, निवासी वार्ड नंबर-17, गली नंबर-9, रामपुर रोड हल्द्वानी पकड़ा गया। नितिन ने बताया कि वह सट्टे का कारोबार करता है। रकम जीतने वाले ग्राहकों के लिए प्रिंटर से स्कैन प्रिंट कर नकली करेंसी बनाकर असली के रूप में सप्लाई करता है।
आह उत्तराखंड : कितनी मौतें छिपा कर रखी थी अस्पतालों ने बैक लॉग है कि खत्म ही नहीं हो रहा उत्तराखंड में

तलाशी लेने पर उसकी जेब से 100 रुपये के नकली नोटों की एक गड्डी मिली। जिसमें 10 हजार रुपये थे। कमरे में तीन कलर प्रिंटर, 100 रुपये के एक साइड छपे हुए 10 नोट, नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाला सादा कागज, पेपर काटने की ब्लेड, नकली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाली स्याही समेत अन्य उपकरण एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। आरोपित को गिरफ्तार कर टनकपुर कोतवाली लाया गया है। धारा 489ए/489डी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कल क्या हुआ था पढ़ें यह खबर
ब्रेकिंग उत्तराखंड: चंपावत के टनकपुर में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप, सितारगंज का युवक गिरफ्तार, हल्द्वानी के युवक का नाम आया सामने

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी की दो फैक्ट्रीयों में लगी भीषण आग,कारणों का नहीं पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *