सितारगंज… कांग्रेस में बगावत : कांग्रेस में अब नारायण पाल ने दिखाए बगावती तेवर, समर्थकों के बीच रोए, लेकिन पत्ते खोलने से बचे, समर्थक बोले— निर्दलीय उतरो

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
कांग्रेस से टिकट कटने के बाद अब पूर्व विधायक नारायण पाल ने बगावती तेवर दिखाए हैं। वे निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। नारायण पाल को पूर्व चेयरमैन अनवार अहमद ने भी समर्थन दिया है। पाल के निर्दलीय मैदान में उतरने से सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को ही हो सकता है।


पिछले 10 सालों से क्षेत्र में जनसमस्याओं को लेकर विपक्षी नेता की भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक नारायण पाल और उनके समर्थक टिकट बंटवारे को लेकर बेहद नाराज दिख रहे हैं। सोमवार को नारायण पाल के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। उनके समर्थकों में सर्वदलीय लोग मौजूद रहे। यहां हुई सभा में पूर्व विधायक नारायण पाल ने कांग्रेस पर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को भी निशाने पर लिया।

हल्द्वानी…चुनाव : बारिश के बीच सुमित निकले डोर टू डोर संपर्क को, विकास के नाम पर मांगे वोट

इस दौरान नारायण पाल भावुक हो गए उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे। जिन्हें देखकर समर्थकों का कांग्रेस के प्रति गुस्सा उमड़ पड़ा। समर्थकों ने पाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर सहमति जताई। लेकिन नारायण पाल ने अभी तक चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

बिग ब्रेकिंग: पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब के साथ दो धरे

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

पूर्व चेयरमैन अनवार अहमद ने मुस्लिम मतदाताओं से कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सतर्क रहते हुए वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती जा रही है। अब समय आ गया है कि मुस्लिम एकजुट होकर कांग्रेस को सबक सिखाएं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

भीमताल विधानसभा…जो राह चुनी तूने : कैड़ा के लिए इतनी आसान नहीं है डगर पनघट की

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग: बगलैहड में कांड का हत्यारोपी दो साथियों समेत गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *