सभी रिकार्ड ध्वस्त: अब कम्यूनिटी स्प्रेड की राह पर उत्तराखंड, दून में 1876, नैनीताल में 818, हरिद्वार में 786 और यूएस नगर में 602 समेत प्रदेश में 4807 रोगी मिले, 34 ने दम तोड़ा

देहरादून। कोरोना ने प्रदेश में कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंकाओं को फिर से जन्म दे दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 4807 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि सूबे में मौत का शिकार होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 रही। एसटीएच हल्द्वानी में 6 मरीजों की मौत हुई। इस प्रकार उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या 134012 हो गई है। इसमें से 104527 लोगों ने कोरोना का मात दी है। प्रदेश में 24893 मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।


आज देहरादून में रिकार्ड 1876, नैनीताल में 818, हरिद्वार में 786, यूएस नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 195, अल्मोड़ा में 99, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 61,रूद्रप्रयाग में 52, पिथौरागढ़ में 18, चंपावत में 10 और बागेश्वर में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले।

यह भी पढ़ें 👉  गोविन्द प्रसाद बने यूथ कांग्रेस के महासचिव,पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में हुआ स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *