नई दिल्ली … #महामारी : आखिरकार भारत पहुंच ही गया ओमिक्रोन, इस राज्य में सामने आए दो मामले

नई दिल्ली। कोरोना (#Corona)का अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (#Omicrone)भारत पहुंच गया है। कर्नाटक में ओमिक्रोन के दो मामले रिपेार्ट किए गए हैं।

हल्द्वानी… #राजनीति : हरक बोले— विरोधी उड़ा रहे अफवाह, मैं कहीं नहीं जा रहा

इसके बाद भारत सरकार ने ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के और सख्त व तेज प्रयास शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (#Luv Agarwal)ने बताया कि देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। ये दोनों मामले कर्नाटक (#Karnataka) से हैं। लगभग 29 देशों में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं।

पौड़ी… #दुखद : गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला


उन्होंने देश के कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि केरल और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं, जहां अभी 10 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं। देश के 55 फीसद मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं। देश में इस वक्त कोविड के 99,763 केस सक्रिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 9,765 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वरना होंगे परेशान, शहर में आज VIP मूवमेंट

हल्द्वानी… #आक्रोश : घोटालों के जांच की मांग को लेकर पार्षदों का प्रदर्शन


टीकाकरण की जानकारी देते हुए लव अग्रवाल ने बताया कि देश में हम अब तक लोगों को 125 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज लगा चुके हैं। 84.3 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 45.92फीसद लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रमुख समाजसेवी योगेश जोशी ने समर्थकों संग थामा कांग्रेस का हाथ

हल्द्वानी… #ठिठुरन: नैनीताल में हल्की बूंदाबांदी, बढ़ी ठंड


संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विश्व में अभी भी दुनिया में कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 70 फीसद मामले यूरोप से आए हैं। एक हफ्ते में यूरोप में 2.75 लाख कोविड मामले आए और 29,000 से अधिक मृत्यु एक हफ्ते में यूरोप में दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रचार की उलटी गिनती शुरू…आज हल्द्वानी में गरजेंगे योगी, दो जगह जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

हल्द्वानी… #आप की राजनीति : बाजी पलटी, अब कुछ खफा—खफा से दिख रहे हैं अपने वर्मा जी, टिक्कू ने छोड़ा कोप भवन, फ्रंट फुट पर बैटिंग शुरू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *