हल्दूचौड़ : अंबेडकर जयंती पर एनएसएस की एक दिवसीय संगोष्ठी

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस में स्वयंसेवियों ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के आदर्शों, सिद्धांतों और विचारों पर चलने का संकल्प लिया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉक्टर अंबेडकर के सम्पूर्ण जीवन दर्शन और जीवन चरित्र एवं आदर्शों का अनुसरण कर भारतीय लोकतंत्र में संवैधानिक अधिकारों का पूर्णरूप से पालन करने के लिए स्वयंसेवियों को प्रेरित और जागरूक किया। राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा संगोष्ठी में बाबा साहब के संवैधानिक और राजनीतिक योगदान से स्वयंसेवियों को परिचय कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चंद्र पांडे द्वारा कार्यक्रम में भारतीय संविधान निर्माण में अंबेडकर और अन्य संविधान निर्माताओं की भूमिका को प्रकाशित किया। शुभम पांडे, ज्योति धारियाल, किशोर पांडे, भारती कोटिया, नंदिता सिंह, दीप्ति, रिया भट्ट, तनुजा आर्या, प्रियंका दानू, करिश्मा आर्या, किरन भट्ट आदि स्वयंसेवियों ने भीमराव अंबेडकर जयंती संगोष्ठी पर अपने विचार, भाषण, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशेष शिविर के पंचम दिवस में मंच का संचालन शुभम और अनिल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 58 स्वयंसेवी एवं राकेश कुमार, जयपाल, उमाशंकर दुमका, गणेश दत्त जोशी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस पार्टी- राजनाथ सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *