हल्द्वानी…काला धंधा : बेटी पढ़ाओ—बेटी बचाओ लिखे कैरी बैग में लेकर घूम रहा था एक किलो काला सोना, पुलिस ने दबोचा काठगोदाम निवासी चरस तस्कर

हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के हवाले से एक किलो और पचास ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गया व्यक्ति काठगोदाम का रहने वाला है। पकडत्रे गए युवक ने बताया कि बरामद चरस को वह रानीखेत के आसपास के गांवों से एकत्रित करके लाया है। जिसे यहां वह महंगे दामों पर बेचने की फिराक में था।


मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा के सब इंस्पेक्टर मनोज यादव कल शाम साढ़े पांच बजे के आसपास कांस्टेबल रिजवान अली व दिलशाद अहमद के साथ गश्त पर निकले थे। जब पुलिस टीम बाइकों पर गौला पुल से गौला बायपास रोड पर इंद्रानगर क्रासिंग की ओर जा रही थी तभी स्लाटर हाउस के पास सामने से आ रहा एक व्यक्ति दिखाई दिया।

लो कर लो बात…मछुआरा मछली पकड़ रहा था, पानी से मछली उछली और आ घुसी मछुआरे के गले में, एक घंटे के आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने निकाला

उसके हाथ में एक कैरी बैग था। कैरी बैग पर बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओं का संदेश लिखा था। पुलिस टीम को देखकर वह सकपका गया और गौला पुल की ओर दौड़ने लगा। इस पर पुलिस की टीम ने बाइकों से उसका पीछा किया और पुल के पास ही उसे दबोच लिया। उसके हाथ में पकड़े कैरी बैग की तलाशी लेने पर उसमें चरस की बत्तीयां मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आर्थिक अपराधी अरविंद पंत, संतोष पंत और आनंद मेहरा पर लगी गैंगस्टर

सुप्रभात… आज का पंचांग, आज विश्व साइकिल दिवस है, श्रीमदभागवत श्रवण अवश्य करें और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

पूछताछ में उसने अपना नाम आसिफ खान बताया। उसने बताया कि वह काठगोदाम में रोडवेज डिपो का रहने वाला है।उसने बताया कि यह चरस वह रानीखेत के आसपास के गांवों से एकत्रित करके यहांलाया है। इसे अच्छे दामों में बेचने की योजना बनाई थी। बरामद चरस का वजन 1किलो व पचास ग्राम निकला। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी जीएमएफएक्स के प्रमोटर और पार्टनर के खिलाफ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी का केस, जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *