आशा आंदोलन @ पदमपुरी: धारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मेहरा पहुंचे आंदोलन को समर्थन देने
भीमताल। स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी में आशा वर्करों के लगभग दो माह पुराने धरने को समर्थन देने के लिए धारी के पूर्व ब्लाक प्रमुख कृपाल सिंह मेहरा भी पहुंचे।
यहां उन्होंने कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार ने आशा वर्करों की बन्धुआ मजदूरों से ज्यादा दुर्गति की है।
सरकार 50 से 60 हजार तक वेतन लेने वाले राज्य कर्मचारियों से ज्यादा काम आशा वर्करों से लेती है । चाहे वह घर घर जाकर पोलियो ड्राप पिलवाने हो,जनगणना हो, कोविड काल में घर—घर जाकर दवा बांटने का काम हो या कोई अन्य काम।
उन्होंने कहा कि इतने कठिन परिश्रम के बाद भी सरकार द्वारा मात्र दो हजार रुपये का मानदेय इन गरीब महिलाओं को दे रही है जो कि बहुत ही अव्यवहारिक है। ये दो हजार भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ही द्वारा दिया गया था।
वर्तमान में इस महंगाई के चलते इनको सिर्फ सरकार द्वारा दो हजार रुपया देना बहुत ही निंदयीय है। उन्होंने कहा कि समस्त कांग्रेस जन आशाओं की मांग का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि आशा वर्करों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दें और उनका उचित वेतनमान तय करें।
चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न