हिमाचल…नहीं रहे पंडित सुखराम, आज मंडी में होगा अंतिम यात्रा के बाद अंतिम संस्कार

मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय दूर संचार मंत्री व वर्षों हिमाचल की राजनीति की धुरी रहे पं. सुखराम का दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उ

न्हें संचार क्राति के लिए जाना जाता है।मंगलवार देर रात 1:35 बजे अंतिम सांस ली। 94 वर्षीय सुखराम को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक के चलते 7 मई को मंडी से एयरलिफ्ट कर एम्स लाया गया था।

सुप्रभात…आज का पंचांग, आज का इतिहास, आज होने वाली परीक्षाएं और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


पूर्व केंद्रीय मंत्री के पौत्र आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शनार्थ आज सुबह दस बजे मंडी के सेरी मंच में रखा जाएगा। इससे पहले पार्थिव देह को गाड़ी में उनके बाड़ी गुुमाणू घर से पूरे विधि विधान के साथ अस्पताल रोड, सकोडी पुल, स्कूल बाजार होते हुए सेरी मंच पर लाया जाएगा। यहां पर लोगों के दर्शनों के लिए दोपहर तक रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर दाखिल किए पर्चे, स्मृति इरानी और धामी पहुंचे भाजपा और करन माहरा पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में

हल्द्वानी…आशिकी : फेसबुकिया प्रेमी के कहने पर अपना ही घर लूट ले गई प्रेमिका, पुलिस ने दोनों का पहुंचा  दिया सही ठिकाने

दोपहर बाद करीब 1:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। यह चौहटा बाजार, मोती बाजार, अपने पुराने घर समखेतर बाजार से होते हुए, विक्टारिया से हनुमान घाट तक जाएगी। यहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : डोईवाला- कुआंवाला मार्ग पर तीन वाहन टकराए, महिला व बच्चे सहित तीन लोगों की मौत

हल्द्वानी…लोजी : चिकित्सक को कॉल करके रंगदारी मांगने वाला निकला दस साल का बच्चा, कारपेंटर पिता व बच्चे को लेकर हापुड़ से लौटी पुलिस


उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : रामलाल मारकंडा ने कई नेताओं के साथ छोड़ी भाजपा, शिमला में रिज पर एनएसयूआई ने रवि ठाकुर और हर्ष महाजन को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *