सितारगंज… हरेला महोत्सव पर रोपे गए फलदार व छायादार प्रजाति के पौधे

सितारगंज। हरेला महोत्सव पर वन विभाग की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पौध रोपण किया गया। इस दौरान आंवला, अमरूद, रीठा, जामुन, बकाइन और नीम के कुल 14 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद ढिमरी ने कहा कि हरेला पर्व के तहत एक माह तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है। नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन थीम पर इस वर्ष हरेला पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है। आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार मित्तल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म एवं संस्कृति का केन्द्र है। उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला राज्य है, यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है।

हल्द्वानी..ब्रेकिंग : मकान मालिक से विवाद सुलझाने निकला फैक्ट्री स्वामी 9 दिन से लापता, पुलिस ने दर्ज किया मकान मालिक पर केस

पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इस दौरान सभासद पति व भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

देहरादून… तबादली : दून के एसएसपी व डीएम के तबादले, जन्मेजय खंडूड़ी को पीएसी की कमान

उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर वन दरोगा नैन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, अनिल कुमार बहुगुणा, कुमारी सोनी, मोनिका रानी, कपिल कुमार, अमित खरे, सुनील पाठक, ठेकेदार राजदीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *