उत्तराखंड… पुलिस जवान पर लगाया मारपीट का आरोप

पौड़ी। शहर के छतरीधार में होटल व्यापारी एवं यूकेडी कार्यकर्ता ने पुलिस के एक जवान पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। होटल संचालक ने डीएम व कोतवाली में शिकायती पत्र देकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, व्यापार संघ व यूकेडी कार्यकर्ताओं ने भी संबंधित पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छतरीधार में होटल का संचालन करने वाले पदम सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वह होटल बंद कर रहा था। इसी दौरान एक पुलिस जवान उसके पास आकर गुटका मांगने लगा। होटल व्यापारी ने दुकान में गुटका नहीं होने की बात पुलिस जवान को बताई।

उत्तराखंड… कोरोना : 115 नए केस मिले, जाने अपने जिलों का हाल

पदम ने आरोप लगाया कि पुलिस जवान ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। होटल व्यापारी ने बताया कि उसके तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि पुलिस जवान द्वारा उसके सिर पर पत्थर से हमला करने पर उसके सिर में चार टांके लगे है।

रुद्रपुर… सफलता : लंबे समय से फरार वारंटी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  डीआईजी कुमाँऊ परिक्षेत्र व एसएसपी पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

शुक्रवार को होटल व्यापारी ने यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को शिकायती पत्र देकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं, व्यापार सभा के अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत आदि ने कोतवाली में पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूकेडी के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह गुंसाई ने कहा कि यह घटना निंदनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: चुनावी जनसभा में चमक उठी सीएम योगी की आंखें, जानीए क्या हुआ

रुद्रपुर… वृद्ध की मौत के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। जबकि जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी हेमकांत सेमवाल ने बताया कि होटल व्यापारी ने शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिलाधिकारी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *