मोटाहल्दू : कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बरती सख्ती, हल्दूचौड़ पुलिस के साथ सीओ उतरे सड़कों पर, काटे चालान

विक्की पाठक
मोटाहल्दू। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान बाहर निकले लोगों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को फटकार कर दौड़ाया।

मोटाहल्दू चौराहे के पास पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों के अलावा वाहन चालकों और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। अचानक हुई पुलिस की कार्रवाई से लोगों में अफरातफरी मच गई। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक कामित जोशी पुलिस टीम के साथ मोटाहल्दू मुख्य चौराहे पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में लोगों को बताकर जागरूक कर रहे थे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई। हल्दूचौड़ पुलिस हाइवे पर चैकिंग कर ही रही थी तभी लालकुंआ सीओ प्रमोद शाह भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने भी कर्फ़्यू के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग, 35 लोगों के नगत व कोर्ट चालान किये। वही एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *