फिरोजपुर…वाह जी : पंजाब पुलिस ने पीएम का रास्ता रोकने वाले अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, जुर्माना 200 रूपये, थाने से ही मिल सकती है जमानत

फिरोजपुर। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने के मामले में पंजाब पुलिस ने पूरे 18 घंटे बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे में प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने का केई जिक्र नहीं है। यहीं नहीं आइपीसी की धारा 283 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत आरोपी को 200 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और पुलिस थाने से ही उसे जमानत भ्ज्ञी दी जा सकती है। पंजाब पुलिस ने कुलगढ़ी थाने में केस दर्ज किया है।
पंजाब पुलिस ने FIR में किसी का नाम तो नहीं लिखा है। हैरत की बात तो यह है कि इसमें कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने का जिक्र नहीं है। वहीं, इसमें PM की सुरक्षा के लिए बने SPG एक्ट को भी नहीं लगाया गया है।

उत्तराखंड… कोरोना की मार : 12 वीं तक के स्कूल, स्वीमिंग पूल आदि 16 तक बंद, इन जगहों पर क्षमता से पचास फीसदी लोगों को आने की अनुमति, राजनैतिक रैलियां 16 तक बंद


दर्ज एफआईआर की कापी

बागेश्वर…जिला सूचना अधिकारी रती लाल साह को पत्रकारों ने दी यादगार विदाई

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने की भनक लगते ही पंजाब पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसमें अपनी ही चूक साबित कर गई। पहले तो इसमें 18 घंटे का वक्त लगा दिया। वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1.05 बजे फ्लाईओवर पर पहुंच गए थे। इसके बावजूद पुलिस कर्मी वहां ढाई से 3 बजे के बीच पहुंचा। इसके अलावा केस भी अगले दिन यानी 6 जनवरी को शाम 7.40 मिनट पर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक दूसरे के प्रति बिखराव के लिए एकमात्र भाजपा जिम्मेदार: हीरापाल ठाकुर
पीएम मोदी फिरोजपुर में 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकने के बाद वापस लौट गए थे।

उत्तराखंड…चुनाव : आप ने जारी की 24 प्रत्याशियों की पहली सूची,इन पर खेला गया है दांव

पंजाब की चन्नी सरकार द्वारा इंस्पेक्टर बीरबल सिंह के बयान पर केस दर्ज हुआ है। इसमें कहा गया है कि वह DSP सुरिंदर बांसल के साथ सिक्योरिटी रूट पर फिरोजपुर गए हुए थे। जब वह थाने लौट कर कृषि भवन के नजदीक रूट पर ड्यूटी दे रहे थे तो सूचना मिली कि फिरोजपुर से मोगा रोड पर गांव प्यारेआणा पुल सेमनाला पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धरना लगा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मशाला: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने दलाई लामा से की मुलाकात
फिरोजपुर में जाम हटाने की बजाय पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों की चाय पीते नजर आए थे।

जिससे सड़क से गुजरने वाली आम पब्लिक, रैली में जाने वाले लोगों और वीआईपी की गाड़ियों के लिए रास्ता बंद है। वह ढाई से 3 बजे के बीच मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: पर्यटन सीजन और चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा चक्र किया मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *