‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है’ नदियों में बहती लाशों पर राहुल का ट्वीट

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ गंगा नदी में सैकड़ों शवों के बहने के मामले भी सामने आने लगे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जो कहते थे कि उन्हें गंगा ने बुलाया है, उसी ने मां गंगा को रुलाया है। राहुल ने एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा, “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।”

राहुल से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गंगा किनारे सैकड़ों लाश मिलने पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, “चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती ज़िंदगी-थमी हुई सांसें, और.. गंगा मैय्या के न थम रहे आंसू और चीत्कार..पर..जिसने भगवा पहन यूपी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है, और..जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।”

दरअसल, बीते कई दिनों से गंगा के किनारे सैकड़ों शव दिखाई दे रहे हैं। कुछ शव बहकर किनारों तक आ गए हैं तो कुछ शवों को किनारे में ही दफना दिया गया है। गंगा नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में शव नजर आने से राजनीति तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

साभार- आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *