#रामपुर बुशहर…सड़क पर सेब : काशापाट का सेब पहुंच गया सड़क पर, रोड न सुधरी तो ग्रामीण भी पहुंच जाएंगे सड़कों पर

रामपुर बुशहर। हिमाचल की सबसे दूर दराज की पंचायतों में शुमार काशापाट का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक भलूनी के नेतृत्व में एसडीएम रामपुर योगेंद्र पाल से मिला।

उन्होंने प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को अवगत कराया कि काशापाट क्षेत्र सेब बाहुल्य क्षेत्र है और यां के लोगों की आजीविका सेब ही है। लेकिन काशापाट जाने वाली सड़क की खस्ता हालत की वजह से यहां कोई भी ट्रक जाने कों तैयार नहीं है। जबकि लोगों द्वारा तोड़ा गया सेब सड़क के किनारे पड़ा सड़ने लगा है। प्रतिनिधि मंडल से सरकार के चेताया है कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान न निकाला गया तो ग्रामीण सरकार के खिलाफ लामबंद भी हो सकते हैं।

रामपुर बुशहर…अजब मुसीबत : नरैन पंचायत में लाखों की सेब ग्रेडिंग मशीनें चार दिन से बिजली न आाने से पड़ी हें ठप, बागवान परेशान, सेब के लगे ढेर

जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन के स्थानीय मुखिया होने के नाते एसडीएम से भी आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द संबंधित विभाग को बागवानों के सेब बाजार में पहुंचाने के लिए निर्देशित करें।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: लोकसभा चुनाव में सर्व कर्मचारी, पेंशनर, श्रमिक बेरोजगार देंगे भाजपा को खुला समर्थन-गोपाल दास

हिमाचल…सीएम बदलो अभियान : जयराम के अचानक दिल्ली तलब किए जाने से उठे सवाल उत्तराखंड, गुजरात के बाद अब हिमाचल की बारी तो नहीं!


प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, पंचायत समिति सदस्य नरैन वार्ड हन्स राज,कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा, पुर्व जिला महासचिव डी डी कश्य्प, काशापाट निवासी यशवंत कड्डा, सोनू भलूनी , मोहन लाल भाटिया, सुदेश भलूनी ,सुरेंद्र ठाकुर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: बघाट रियासत का रहा है हिमाचल के गठन से सम्बन्ध

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: बिलासपुर में तेज रफ्तार कार खाई में समाई, बुजुर्ग दंपती की मौत, दो घायल

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *