#रामपुर बुशहर…अजब मुसीबत : नरैन पंचायत में लाखों की सेब ग्रेडिंग मशीनें चार दिन से बिजली न आने से ठप, बागवान परेशान, सेब के लगे ढेर

रामपुर बुशहर। उपमंडल की नरेन पंचायत में सेबों की छंटनी के लिए बागवानों द्वारा लगाई गई मशीनें एन वक्त पर ​लाइट के धोखा दे देने के कारण मुसीबत बन गई है।

यहां पिछले 4 दिनों से बिजली गुल होने से बागवानों की मशीनें बंद खड़ी हैं। रूपये खर्च करने के बावजूद सेब की छटनी मशीनें बंद होने के कारण बागवानों को समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें। जबकि सेब के ढेर उनके घर के बाहर लग गए हैं।

आज दोपहर बाद बीस मिनट के लिए क्षेत्र में बिजली अई लेकिन फिर से चली गई। बिजली न होने के कारण बच्चों की स्कूल की पढ़ाई भी चौपट हो रही है। गांव के राजीव देष्टा, जय सिंह मेहता, सतीश, वृंदा, सुशीला ​मेहता, निर्मला, विक्की, देवी राम, परशुराम, दुर्गा सिंह, कृष्ण लाल आदि ने कहा है कि आज शाम तक बिजली न आई तो कल ग्रामीण सड़क पर उतर कर बिजली महकमे के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *