ताकि सब सुरक्षित रहें @ रानीपोखरी : गांवों में घूम कर व्यवसाय करने वालों, भिखारियों और कबाड़ बीनने वालों के गले में लटकेंगे पंचायत से जारी आई कार्ड

रानीपोखरी। देहरादून की रानीपोखरी पंचायत में अब बिना परिचय पत्र के कोई भी रेहड़ी, फड़ी व गांव— गांव घूमकर सामान बेचने वाले लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

ग्राम पंचायत की ओर से यहां नियमित तौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए परिचय पत्र बना दिए गए हैं। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में घूम घूम कर व्यवसाय करने वाले हर व्यक्ति को अपने गले में अपना परिचय पत्र टांगना अनिवार्य होगा।

कोरोना अपडेट @ उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले मिले, नैनीताल में सबसे ज्यादा आठ नए केस, 21 की घर वापसी, सूबे में कोई मौत नहीं

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बिना परिचयपत्र वाले किसी भी ऐसे विक्रेता को देखें तो उसे गांव से जाने को कहें या फिर अपने वार्ड सदस्य अथवा पुलिस को इसकी जानकारी दें।

इस तरह के होंगे आई कार्ड

उन्होंने कमरे किराये पर देने वाले मकान मालिकों भी आग्रह किया है कि वे अपने कमरे किराये पर देने से पहले किरायेदार का सत्यापन अवश्य कराएं। उन्हें भी पंचायत आईकार्ड जारी करेगी। उन्होंने ग्रमीणों से अपील की है कि यदि उनके आसपास भी किराये पर रहने वाले किसी शख्स का सत्यापन नहीं हुआ है तो इसकी जानकारी पुलिस या वार्ड सदस्य को दें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग :नदी में डूबकर मां-बेटी की मौत, गोताखोरों ने निकाले शव

ऐलान @ देहरादून : बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट, आशाओं को पांच माह तक दो—दो हजार और एक टेबलेट,पर्यावरण मित्रों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : भाजयुमो के प्रदेश सचिव ने पूर्व विधायक से किया सवाल, झगड़े वाले दिन उस कार्यालय में क्यों गए थे

उन्होंने बताया कि यह पंचायत द्वारा जारी होाने वाला परिचय पत्र फड़ व्यवसायी, फेरी वाले, ठेली वाले,भीख मांगने वाले व कबाडत्र बीनने वालों के लिए जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर दाखिल किए पर्चे, स्मृति इरानी और धामी पहुंचे भाजपा और करन माहरा पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *