ब्रेकिंग @ रानीपोखरी : video/जाखन का पुल ढहा, कई गाड़ियां नदी में गिरी, कई चोटिल, देहरादून —ऋषिकेश जाने वाले वाहन नेपाली फार्म से गुजरेंगे

रानीपोखरी। वर्ष 1964 में बनकर तैयार हुआ तत्कालीन उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल आज जाखन नदी की बाढ़ की भेंट चढ़ गया। अब से कुछ देर पहले लगभग पौने 12 बजे ऋषिकेश की ओर से पुलिस के दूसरे स्पान का लगभग चालीस फीट हिस्सा नदी में जा गिरा। उस के साथ ही पुल पर दौड़ रही दो भार वाहन व एक महिंद्रा कार भी नदी में जा गिरी।


गनीमत यह रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई। कम से कम पांच चोटिल लोगों चिकित्सालय ले जाया गया है। पुलिस और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। देहरादून से ऋषिकेश को जाने वाला समूचा यातायात अब बाया नेपाली र्फाम शिफ्ट कर दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार लगभग पौने बारह बजे जाखन नदी पर बने इस पुल का ऋषिकेश की ओर से दूसरा स्पान भराभरा कर नदी में जा गिरा। इसके साथ उस स्थान पर चल रहे तीन वाहन भी नदी में जा गिरे। जिनमें सवार लोगों को बाद में वहां पहुंचे लोगों ने बामुश्किल बाहर निकाला। उन्हें हल्की चोअें आई हैं। क्षेत्र में पिछले तीन चार दिनों से हो रही बारिश के कारण जाखन नदी इस समय उफान पर है। यह एक बरसाती नदी है। जिसमें बरसात के दिनों में भरपूर पानी आता है।

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि पुराना होने और पुल पर यातायात अधिक होने के कारण इसके साथ ही एक नया पुल बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत है लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण नये पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका। अैर आज देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाला यह पुल धराशाई हो गया। अब जब तक नदी में पानी रहेगा कम से कम तब तक पूरा यातायात बाया नेपाली फार्म से होकर गुजरेगा जो कि समय और धन दोनों की बर्बादी होगी। उन्होंने बताया कि पुल का लगीाग चालीस फीट हिस्सा ढह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान
आज सुबह ऐसा था पुल का नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *