उत्तराखंड… दून में पहली बार मिला दुर्लभ वाइट लिप्ड पिट वाइपर

देहरादून। सहस्त्रधारा रोड पर वन विभाग की क्विक रिएक्शन टीम;क्यूआरटीद्ध ने दुर्लभ वाइट लिप्ड पिट वाइपर सांप पकड़ा। ये बेहद जहरीला सांप देहरादून में पहली बार रेस्क्यू किया गया है।

रेस्क्यू टीम लीडर जितेंद्र बिष्ट में बताया कि सहस्त्रधारा निवासी ऋषभ काला ने घर मे सांप होने की सूचना दी। जिस पर रेस्क्यू टीम ने जाकर इस सांप को पकड़ा। ये गहरे हरे रंग के कारण आसानी से घास व पेड़ो में छिप जाता है।

इस कारण इसे खोजना काफी मुश्किल होता है। इसे पकड़ने वाली टीम में सुदर्शन पंवार भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वरना होंगे परेशान, शहर में आज VIP मूवमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *