ब्रेकिंग न्यूज : अडानी ग्रुप के अधिग्रहण के तुरंत बाद रवीश ने छोड़ा एनडीटीवी, पढ़िए क्या बोला सरकार का सबसे बड़ा आलोचक

नई दिल्ली। मीडिया की आजादी को लेकर चिंतित लोगों के लिए बुरी खबर है। एनडीटीवी और केंद्र सरकार के इलैक्ट्रानिक्स मीडिया के सबसे बड़े आलोचक रवीश कुमार ने आखिर एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है।

एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ़ से वहाँ के कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया है। मेल में उन्होंने कहा है कि रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफ़ा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया है।

रवीश कुमार का इस्तीफ़ा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आया है। ये कंपनी एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप व्हीकल है। अडानी ग्रुप की ओर से एनडीटीवी के टेकओवर के बाद रवीश कुमार ने इस्तीफ़ा दिया है।
रवीश आगे क्या करेंगे यह तो अभी स्प्ष्ट नहीं है लेकिन यह तय हैकि भारत के किसी भी न्यूज चैनल में तो कम से कम उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसे में उनके यू ट्यूब पर अवतरित होने की संभावना बढ़ गई है।


इस साल अगस्त में अडानी ग्रुप ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फ़ीसदी हिस्सा ख़रीद लिया था और फिर बाक़ी की हिस्सेदारी ख़रीदने के लिए ओपन ऑफ़र का ऐलान किया था। अगस्त में अडानी ग्रुप के एनडीटीवी में हिस्सेदारी ख़रीदने के बाद इसके प्रमुख चेहरों की विदाई की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस्तीफ़ा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।


वीडियो में उन्होंने कहा, “भारत में पत्रकारिता का स्वर्ण युग कभी नहीं था लेकिन आज के दौर की तरह का भस्म युग भी नहीं था, जिसमें पत्रकारिता पेशे की हर अच्छी बात भस्म की जा रही हो।”मीडिया की मौजूदा स्थिति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “गोदी मीडिया और सरकार भी पत्रकारिता का अपना मतलब आप के ऊपर थोपना चाहती है। इस वक़्त अपने संस्थान को लेकर कुछ ख़ास नहीं कहूंगा क्योंकि भावुकता में आप तटस्थ नहीं रह सकते। एनडीटीवी में 26-27 साल गुज़ारे हैं। कई शानदार यादें हैं एनडीटीवी में, जो अब किस्से सुनाने की काम आएंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीमें रवाना, 16 किमी की पैदल यात्रा


एनडीटीवी में अपनी शुरुआत का ज़िक्र करते हुए रवीश कुमार ने बताया कि वो अगस्त 1996 में एनडीटीवी से औपचारिक रूप से अनुवादक के तौर पर जुड़े लेकिन उससे पहले काफ़ी समय तक यहां चिट्ठियाँ छांटने का काम भी किया। उन्होंने बताया, “आपके बीच गया तो घर ही नहीं लौटा। मैं खुद के पास नहीं रहा। शायद अब कुछ वक़्त मिलेगा ख़ुद के साथ रहने का। आज की शाम ऐसी शाम है जहाँ चिड़िया को अपना घोंसला नज़र नहीं आ रहा। शायद कोई और उसका घोंसला ले गया। मगर उसके सामने एक खुला आसमान ज़रूर नज़र आ रहा है।”

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: एएसआई 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा


उन्होंने आगे कहा, ”भले ही उन्होंने चिट्ठियाँ छाँटी लेकिन इसके लिए उनसे सहानुभूति न रखी जाए क्योंकि मैं उनकी तरह नहीं हूँ जो बात करते हैं चाय बेचने की और उतरते हैं जहाज़ से अपने संघर्ष को महान बताने के लिए मैं ऐसा नहीं करना चाहता।” रवीश कुमार ने कहा, “मेरे आगे दुनिया बदलती रही, मैं टेस्ट मैच के खिलाड़ी की तरह टिका रहा। पर अब किसी ने मैच ही ख़त्म कर दिया। इसे टी-20 में बदल दिया। जनता को चवन्नी समझने वाले जगत सेठ हर देश में हैं, इस देश भी हैं।अगर वो दावा करें कि आप तक सही सूचनाएँ पहुँचाना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि अपनी जेब में डॉलर रखकर वो आपकी जेब में चवन्नी डालना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: NH-5 पर चला प्रशासन का पीला पंजा, सपरून बाय पास पर हटाए अवैध कब्जे


“पत्रकार एक ख़बर लिख दे तो जगत सेठ मुक़दमा कर देते हैं और फिर सत्संग में जाकर प्रवचन देते हैं कि वो आप पत्रकारों का भला चाहते हैं। आप दर्शक इतना तो समझते होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *