चंडीगढ़… #सुलह: बैठक में नर्सेेज की मांगों पर बनी सहमति, अधिसूचना जारी होने तक हड़ताल रहेगी जारी

नालागढ़। ज्वाइंट एक्शन नर्सेज कमेटी, पंजाब एंड यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों की, आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में पंजाब भवन चंडीगढ़ में मीटिंग बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने नर्सेज की मांगों को गंभीरता पूर्वक लिया। आगामी बुधवार तक नोटिफिकेशन जारी करने के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान जब अधिकारियों ने पंजाब नर्सेज द्वारा की जा रही हड़ताल को वापस लेने के लिए कहा तो कमेटी के प्रतिनिधियों ने नोटिफिकेशन जारी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का अल्टीमेटम दिया है। यदि 5 जनवरी 2021, बुधवार तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होती है तो समस्त पंजाब एवं यूटी चंडीगढ़ की नर्सेज और भी ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर होंगी।


ऑफ ड्यूटी नर्सेज द्वारा जीएमसीएच 32 चंडीगढ़ के गेट नंबर 2 पर आज 21वें दिन नर्सेज धरना जारी रहा एवं पंजाब में भी समस्त नर्सेज की हड़ताल अभी जारी रही। नर्सेज की 5th पे कमिशन की टाइपोग्राफिकल दुरुस्त कर पे कमीशन को 2006 से लगाया जाए, इसकी वजह से नई रिक्रूटमेंट में नई जॉइनिंग पर 29200 की सैलरी देना नर्सेज के साथ धोखा है। सभी जगह नर्सेज का ग्रेड पे 4600 है तथा पंजाब सरकार ने नर्सेज को 2800 ग्रेड पे पर लाकर रख दिया है।

इसी प्रकार नई ज्वाइंनिंग के लिए सैलरी, केंद्र की तर्ज पर 44900 बनती है। 29200 पर लाकर रख दिया है। जोकि ग्रुप बी में आनी चाहिए। सरकार ने ग्रुप डी में लाकर रख दिया गया है। नर्सेज के लिए पे कमीशन ने भी हाई हायर ग्रेड पे के साथ फिटमेंट फैक्टर 2.59 के लिए सरकार को अनुशंसित किया है।

नर्सेज की अलाउंसेज की मांग को सेंट्रल गवर्नमेंट के पैटर्न पर दिए जाने की जायज मांग की है। बैठक में ज्वाइंट एक्शन नर्सेज कमेटी पंजाब एंड यूटी चंडीगढ़ की प्रतिनिधि राज बेदी आनंद,परमजीत कौर संधू, स्वर्णजीत कौर, अनिल कुमार एवं संदीप कुमार यादव आदि मौजूद थे। यह जानकारी ज्वाइंट एक्शन नर्सेज कमेटी पंजाब एंड यूटी चंडीगढ़ के कन्वीनर डबकेश कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: ऋषिकेश में फोरलेन सड़क पर आरंभ हुआ इंडियन रसोई रेस्टोरेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *