उत्तराखंड…खुशखबरी : POLICE, PAC और IRB के 1521 जवानों और सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों की भर्ती प्रकिया शुरू, कल आएगा विज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल 1614 पदों की भर्ती के लिए आज से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस के आरक्षी, पीएसी और आईआरबी के आरक्षी तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी आज आरंभ कर दी गई।


पुलिस आरक्षी व फायरमैन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ होकर 16 फरवरी तक चलेगी, जबकि सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर 2021 से शुरू होकर 12 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। पुलिस के पदों पर शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 से 26 वर्ष रखी गई है।

उत्तराखंड…महामारी : प्रदेश में आज मिले 44 नए कोरोना संक्रमित, दून में 25, नैनीताल में 10 मिले कोरोना पाजिटिव

इसमें 1 वर्ष की छूट राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 के प्रभावों के कारण दी गई है।
पुलिस विभाग की 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दो मुख्य चरण होंगे। पहले शारीरिक माप जोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। उसके बाद लिखित परीक्षा संपन्न की जाएगी। उसके उपरांत मेरिट क्रम में के आधार पर अभ्यर्थियों के पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जाएगा। पुलिस आरक्षी व पीएसी और आईआरबी आरक्षी के पदों पर ऐसे होमगार्ड के 3 वर्ष की होमगार्ड सेवा पूर्ण कर चुके जवानों को 5% का आरक्षण दिया जाएगा।

हल्द्वानी…आयोजन : ओपन यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने बांटे 44 मेधावियों को स्वर्ण पदक, अनूप शाह और सच्चिदानंद भारती को मिली मानद उपाधि

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान


सांख्यिकी अधिकारी व संगणक के पदों पर सांख्यिकी व गणित आदि विषयों से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इन दोनों ही मामलों में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा के अतिरिक्त छूट राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप दी गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 43 वर्ष आयु सीमा रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: एएसआई 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

देहरादून… #काला कारोबार : 102 ग्राम हेरोइन के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार

राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है। अतः इन दोनों चरणों के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क वसूला नहीं जाएगा आवेदन पत्र या ओटीआर भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी 95209 91172 या व्हाट्सएप नंबर 05209 911 749 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: शोभित बने कांग्रेस के मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर, जताया आभार

ये क्या : योगी की तर्ज पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बदल दिए नामी शायरों के नाम, उपनाम इलाहाबादी से हो गए प्रयागराजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *