बागेश्वर न्यूज : विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूजा अर्चना के साथ किया तिमलाबगड़ बैंड से घुरड़िया बैंड तक सड़क निर्माण का शुभारंभ
बागेश्वर। शिखर मंडल क्षेत्र में तिमलाबगड़ बैंड से घुरड़िया बैंड तक पांच किमी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है, आज क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने विधि विधान से सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। इस मौके पर पर भौर्याल ने कहा कि सनगाड़, शिखर, भनार धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से यहां की दूरी 35 किमी कम हो जाएगी।
गुरुवार को तिमलाबगड़ में आयोजित कार्यक्रम में भौर्याल ने कहा कि पांच किमी सड़क बनने के बाद शिखर और भनार जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगा। बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग से भी लोग यहां पहुंच सकते हैं। इससे समय और धन की बचत होगी। सड़क निर्माण में प्रथम चरण में 71.46 लाख खर्च होंगे। इसके बाद डामरीकरण आदि के लिए अगल से बजट की दरकार होगी। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष देव ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तबसे उनके जिले में सड़कों का जाल बिछ गया है। हर गांव और तोक सड़क से जोड़े जा रहे हैं। इससे पलायन भी रुकेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, मंडल अध्यक्ष गणेश सुरकाली, कुंजर कोरंगा, प्रताप कोरंगा, प्रधान लाथी लच्छी राम, प्रधान भनार भूपाल राम , ललित कुमार, गोविंद कोरंगा आदि मौजूद रहे।