रूद्रपुर ब्रेकिंग : एसओजी ने पंतनगर क्षेत्र में 25 लाख से अधिक की चरस के साथ दो युवक दबोचे, एक तस्कर बिंदुखत्ता का तो दूसरा झूलाघाट का

रुद्रपुर । एसओजी की टीम ने पन्तनगर क्षेत्र से ढाई किलो चरस के साथ दो युवकों को दबोचा है। दोनों के पास से एसओजी ने नशे के बाजार में 25 लाख से अधिक कीमत की चरस बरामद की है। इनमें से एक युवक लालकुआं के बिंदुखत्ता का रहने वाला है जबकि दूसरा मूलत: पथौरागढ़ के झूलाघाट का रहने वाला है और वह फिलवक्त रूद्रपुर के ट्रांजिंट कैंप क्षेत्र के मछली मार्केट में किराये पर रहता है। एसओजी ने दोनों युवकों के खिलाफ थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत करा कर आज कोर्ट में पेश करने भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार कल देर सायं एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट को सूचना मिली थी कि पर्वतीय इलाके से उधमसिंह नगर जिले में चरस की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इस जानकारी पर एसओजी की टीम द्वारा लालकुआं – किच्छा रोड़, मज़ार और शिवमंदिर के पास बेरिकेटिंग लगाकर आने जाने वाले लोगों की तलाशी शुरू कर दी।

ब्रेकिंग नैनीताल : अल्मोड़ा— हल्द्वानी हाइवे पर पहाड़ से आए बोल्डर की चपेट में आने से बाइक खाई में समाई, हल्द्वानी के मंगलपड़ाव निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल


टीम के सदस्यों ने देखा कि दो युवक हाथ में थैला ले कर आ रहे हैं। पुलिस को सड़क पर देख दोनों मुड़ कर बिन्दुखत्ता की ओर भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर दोनों को रोक लिया। तलाशी के दौरान आरोपियो के पास थैले से 2.505 किलो चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: अदालत ने केजरीवाल को 28 मार्च तक की ईडी रिमांड पर भेजा

मोटाहल्दू ब्रेकिंग : मंगलवार व शुक्रवार को मोटाहल्दू में होंगे डीएल रिन्यूविंग के लिए मेडीकल, ग्राम प्रधान की पहल लाई रंग


पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरीश उर्फ राम सिंह कुंवर निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआ जिला नैनीताल व अनिल कुमार निवासी दोबांस थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ हाल – किराएदार पप्पू मण्डल मछली मार्केट ट्रांजिट कैम्प उधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आज न्यायलय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग…अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, कुल 63 नामांकन दाखिल, कल होगी जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *