संस्कृत गान प्रतियोगिता @ हल्द्वानी: वैण्डी स्कूल के बच्चों का जलवा, वैष्णवी ने मारी जिले में बाजी, अदिति को सांत्वना पुरस्कार

हल्द्वानी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित की गई संस्कृत गान प्रतियोगिता में हल्द्वानी के गौलापार स्थित वैण्डी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 2 बच्चों ने बाजी मारी है। प्रदेश के सभी 13 जनपदों में इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था।

जिसमें सभी प्रतिभागियों को 2 से 3 मिनट की वीडियो बनाकर अपने जनपद के प्रतियोगिता संयोजक को भेजनी थी। जिसमें वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार की छात्रा वैष्णवी पांडेय ने पूरे जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। वैष्णवी कक्षा तीन की छात्रा है। इसी ही विद्यालय की कक्षा 1 की छात्रा अदिति पांडेय ने पूरे जनपद में प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया है।

चिऊं या जहर @ उत्तराखंड : जंगली मशरूम खाकर बीमार हुए टिहरी के दादा—दादी और पोती ने तोड़ा दम

इस प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने नैनीताल जनपद से प्रतिभाग किया था। वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा है कि बच्चों ने विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी, एचओडी विरेंद्र रावत व मंजू थापा तथा समस्त विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोरोना से जंग @ ऋषिकेश : एम्स में गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगनी शुरू, छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगा टीकाकरण

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *