ब्रेकिंग उत्तराखंड : वीडियो/ कल शाम से लापता एक विदेशाी समेत दो ट्रेकरों को एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला

देहरादून। घांघरिया —हेमकुंड ट्रेकरूट से कल शाम से लापता हुए एक विदेशी समेत दो ट्रेकरों के एसडीआरएफ ने आख्रिर ढूंढ ही निकाला। दोनों ट्रेकर हेमकुंड गुरूद्वारा के पास एसडीआरएफ की टीम को मिले। उन्हें वापस लाया जा रहा है।
दरअसल कल देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि घांघरिया—हेमकुंड साहिब ट्रेरूट पर दो विदेशियों समेत निकले चार ट्रेकरों में से दो तो वापस आ गए लेकिन सोलोवीनिया निवासी 35 वर्षीय अलीओशा और पंजाब निवासी 29 वर्षीय हरप्रीत का कही कोई पता नहीं चल रहा है। उनसे बाकी साथियों का कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।


रात ही डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते एसडीआरएफ के सेनानायक ने पांडुकेश्वर में व्यवस्थित SDRF टीम सुबह पांच बजे ही अभियान पर निकल जाने का आदेश दिया। एसडीआरएफ की हवलदार मंगल सिंह भाकुनी अपनी टीम व स्थानीय पुलिस के साथ तत्काल उक्त ट्रैकरों की सर्चिंग हेतु हेमकुंड ट्रेकरूट पर रवाना हो गए।


बताया गया है कि जिस क्षेत्र से ट्रेकर लापता हुए थे वह उच्च हिमालयी क्षेत्र है, जहां ट्रेक रुट से हटने पर या अस्वस्थता की स्थिति में अथवा प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थिति होने पर किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। लेकिन लापता हुए ट्रेकर इस मामले में सौभाग्यशाली थे। आज दोपहर बाद लगभग 3 बजे SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि दोनों ट्रेकरों को उनकी टीम ने हेमकुंड के करीब से ढूंढ निकला है। वे पूरी तरह स्वस्थ नही है तथा घबराए भी हुए थे। फिलहाल उन्हें पांडुकेश्वर लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने शुरू किया प्रचार अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *